चार जिलों की सेना भर्ती के पहले दिन युवाओं में दिखा जोश, देखने के लिए पेड़ पर चढ़े

रोहतक में सेना भर्ती के लिए राजीव गांधी स्टेडियम में हो रही प्रक्रिया। 40 सीसीटीवी से रखी जा रही है युवाओं पर नजर।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 12:59 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 12:59 PM (IST)
चार जिलों की सेना भर्ती के पहले दिन युवाओं में दिखा जोश, देखने के लिए पेड़ पर चढ़े
चार जिलों की सेना भर्ती के पहले दिन युवाओं में दिखा जोश, देखने के लिए पेड़ पर चढ़े

रोहतक, जेएनएन। रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित सेना भर्ती को लेकर पहले दिन युवाओं में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिला। युवा भर्ती देखने के लिए पेड़ भी चढ़ गए। वहीं युवाओं की भीड़ को काबू करने के लिए सेना के जवानों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। स्टेडियम परिसर में 40 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से प्रमाण पत्रों की जांच से लेकर दौड़ व मेडीकल प्रक्रिया तक पर नजर रखी जाएगी। सेना भर्ती के लिए सोमवार रात तीन बजे से ही अभ्यार्थियों का स्टेडियम में प्रवेश शुरू हो गया था। लिहाजा बड़ी संख्या में अभ्यार्थी शाम को ही रोहतक पहुंचे हैं। उधर, नए बस स्टैंड से लेकर राजीव गांधी स्टेडियम तक बैरीकेड्स भी लगा दिए।

सोमवार को पहले दिन सैनिक जनरल ड्यूटी पद के लिए पानीपत, इसराना, समालखा के अलावा झज्जर जिला के बेरी व बादली तहसीलों के अभ्यार्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। सेना भर्ती में पूरी पारदर्शिता बनी रहे। इसके लिए सेना के अधिकारी अन्य स्थानों से आए हुए हैं। स्टेडियम परिसर में ही सेना के करीब 200 जवान भर्ती प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेंगे।

बता दें कि पहले दिन सेना भर्ती के लिए पानीपत और झज्जर जिलों की पांच तहसीलों के 3600 अभ्यार्थियों के दौडऩे की संभावना थी। सेना भर्ती निदेशक कर्नल रतनदीप खान ने बताया सेना भर्ती के तमाम तैयारी पूरी कर ली गई। मैदान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर अधिकारियों की नजर बनी रहे। अभ्यार्थियों को भी बायोमैट्रिक स्कैंनिंग के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश कराया गया। सेना भर्ती को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है और इसमें जिला प्रशासन व पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है।

रात तीन बजे से स्टेडियम में प्रवेश

सेना भर्ती के लिए रात तीन बजे से ही स्टेडियम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई। जहां पर कागजात जांचे और बायोमैट्रिक स्कैनिंग भी की। कर्नल खान ने बताया सुबह छह बजे से फिजिकल फिटनेस का कार्य शुरू हुआ। वहीं, सेना भर्ती को लेकर युवाओं में उत्साह बना हुआ है। अनेक अभ्यार्थियों ने आवेदन के करने के बाद से ही राजीव गांधी स्टेडियम के मैदान पर जमकर कसरत की थी।

यह रहेगा सेना भर्ती के लिए शेड्यूल

- 10 फरवरी को : पानीपत, इसराना, समालखा, बेरी व बादली

- 11 फरवरी को : बहादुरगढ़, मातनहेल व झज्जर

- 12 फरवरी को : गोहाना, गन्नौर, सोनपत, खरखौदा

- 13 फरवरी को : महम, रोहतक व सांपला

- 14 फरवरी को : झज्जर, सोनीपत व पानीपत

- 15 फरवरी को : रोहतक, सोनीपत, पानीपत व झज्जर

chat bot
आपका साथी