मांगों को लेकर सर्वकर्मचारी संघ ने अनिश्चितकालिन धरने को दिया समर्थन

हरियाणा चुतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने नीलम क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:14 AM (IST)
मांगों को लेकर सर्वकर्मचारी संघ ने अनिश्चितकालिन धरने को दिया समर्थन
मांगों को लेकर सर्वकर्मचारी संघ ने अनिश्चितकालिन धरने को दिया समर्थन

संवाद सहयोगी, उकलाना : हरियाणा चुतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने नीलम की अध्यक्षता में उकलाना सीएचसी में कार्यरत आउट सोर्सिग कर्मचारियों को नौकरी से हटाने के विरोध में लगातार छठे दिन धरना प्रदर्शन जारी रखा। कपिल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने आउट सोर्सिग नीति के तहत कर्मचारियों को नौकरी पर लगाया हुआ है और कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियों का उत्पीड़न करते हुए उन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है। उकलाना सीएचसी में कार्यरत कर्मचारियों को भी अब हटा दिया गया। जिस कारण कर्मचारियों में सरकार व प्रशासन के प्रति गहरा रोष है।

धरने पर पहुंचे जिला प्रधान सुरेंद्र यादव ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है और मजबूरन कर्मचारियों को धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हटाए गए कर्मचारियों को तुरंत बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक हटाए गए कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जाएगा वह अपना अनिश्चितकालिन धरना जारी रखेंगे। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान राकेश मंडा, कपिल, रामफल सिकारपुर, रोशनी देवी, मियां सिंह, शंकुतला, सरोज, अंजली, बबीता, मोहिन, प्रवीन, रिपी, सुनील, रोहताश, राजेश, रवि, श्याम लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी