आज भी खुला गवर्नमेंट कालेज, फिजिकल प्रेजेंस के आधार पर हो रहे दाखिले, सोमवार को भी सकेंगे

फिजिकल प्रेजेंस की पहली मेरिट के तहत विद्यार्थी सोमवार तक दाखिला ले सकेंगे। इसके बाद 16 जुलाई को बीए की और 17 जुलाई को कॉमर्स की फिजिकल काउंसिलिंग होगी।

By manoj kumarEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 04:50 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 04:50 PM (IST)
आज भी खुला गवर्नमेंट कालेज, फिजिकल प्रेजेंस के आधार पर हो रहे दाखिले, सोमवार को भी सकेंगे
आज भी खुला गवर्नमेंट कालेज, फिजिकल प्रेजेंस के आधार पर हो रहे दाखिले, सोमवार को भी सकेंगे

हिसार, जेएनएन। उच्‍चतर शिक्षा विभाग का पोर्टल सही से न चलने के कारण कॉलेज अब अपने आधार पर दाखिले कर रहे हैं। रविवार होने के बावजूद राजकीय कॉलेज में दाखिले जारी हैं। गवर्नमेंट पीजी कालेज में एडमिशन के नोडल ऑफिसर डा. यशवंत सिंह ने बताया कि लंबी माथा-पच्ची के बाद हमने मेरिट लिस्ट तो तैयार कर ली है, लेकिन रविवार को सुबह एक बार फिर इसे चेक किया गया। इसके बाद लगभग 10 बजे मेरिट लिस्ट जारी की गई। विद्यार्थी चालान निकलवाकर या ऑनलाइन फीस भरकर दाखिला ले रहे हैं। विद्यार्थियों के दाखिले के लिए गवर्नमेंट पीजी कालेज रविवार को भी खुला है। फिजिकल प्रेजेंस की पहली मेरिट के तहत विद्यार्थी सोमवार तक दाखिला ले सकेंगे। इसके बाद 16 जुलाई को बीए की और 17 जुलाई को कॉमर्स की फिजिकल काउंसिलिंग होगी।

लुवास को दिया था कालेज, आधा ब्लॉक वापस मांगा

रविवार को शहर क विभिन्न संस्थानों में लाला लालपतराय पशु एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में बीवीएससी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। गवर्नमेंट पीजी कालेज में भी इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कालेज प्रशासन ने कालेज की बिङ्क्षल्डग लुवास को दे दी थी। लेकिन शनिवार को कालेज प्रशासन की और से विश्वविद्यालय को रिक्वेस्ट की गई और अब एक ब्लॉक का कंप्यूटर लैब वाला हिस्सा, विद्यार्थियों के दाखिला प्रक्रिया को जारी रखने के लिए खाली रखा जाएगा। जहां, रविवार को फिजिकल काउंसिङ्क्षलग के तहत बनी मेरिट में आए विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे।

डीएन कालेज में 16 जुलाई तक ले सकेंगे दाखिले

डीएन कालेज में पहली फिजिकल प्रेजेंस शनिवार को जारी कर दी गई। इसके तहत विद्यार्थी 16 जुलाई तक कालेज से चालान निकलवाकर अपनी फीस भर कर दाखिला ले सकते हैं। कालेज में बीए और बीकॉम में जनरल की सीटें खाली नहीं हैं। इस फिजिकल काउंसिङ्क्षलग के बाद आरक्षित श्रेणियों की सीटों को सामान्य में बदलकर उन पर सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। बीए में आरक्षित श्रेणियों की 100 से अधिक सीटें खाली हैं। इसके बाद कालेज में फिजिकल प्रेजेंस के तहत दूसरी मेरिट 16 या 17 जुलाई को लगेगी। वहीं एफसी कालेज में दूसरी फिजिकल काउंसिङ्क्षलग के लिए शनिवार को साइन करवाए गए।

chat bot
आपका साथी