Accident News: हिसार चंडीगढ़ रोड पर टोल के पास भयंकर हादसा, पुल से टकराई गाड़ी, उड़े परखच्चे

हिसार में रविवार रात दो बजे के करीब हुए एक भयंकर हादसा हुआ गाड़ी नहर पर बने पुल की दीवार से टकराकर बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान बोलेरो गाड़ी पिचक कर महज तीन फीट की रह गई।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 01:56 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 01:56 PM (IST)
Accident News: हिसार चंडीगढ़ रोड पर टोल के पास भयंकर हादसा, पुल से टकराई गाड़ी, उड़े परखच्चे
हिसार में टोल के पास हुआ हादसा।

हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार के बहबलपुर टोल पर रविवार रात दो बजे के करीब हुए एक भयंकर हादसे में बोलेरो गाड़ी नहर पर बने पुल की दीवार से टकराकर बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी का अगला हिस्सा पिछले हिस्से में धंस गया। इस दौरान बोलेराे गाड़ी पिचक कर महज तीन फीट की रह गई। गाड़ी को देखकर पुलिस को लगा कि इसके अंदर बैठे लोगों की तो जान बचना मुश्किल है।

हादसे में बाल बाल बचे युवक

लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे दोनों युवक बाल-बाल बच  गए। हालांकि दोनों को चोटे आई। जिनमें एक को निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है। जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। किसी राहगीर ने दुर्घटना को देखकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलावाकर शहर के सिविल अस्पताल में भिजवाया।

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार

गाड़ी पर नियंत्रण नहीं होने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में चिड़ावा निवासी 32 वर्षीय सुनील और 40 वर्षीय अशोक घायल हुए है। ये दोनों बोलेरो में सवार होकर किसी काम से लुधियाना गए थे। देर रात चिड़ावा अपने घर वापस लौट रहे थे, जब ये  अपनी गाड़ी में रात दो बजे बहबलपुर टोल के पास पहुंचे तो चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और गाड़ी टोल के पास बने नहर पुल की दीवार से टकरा गई। पिलर से टकराने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर किसी ने 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।

शहर में बढ़ रहा है ट्रैफिक

देर रात 2:30 बजे सुनील को स्वजन निजी अस्पताल में ले गए। वहीं इससे पहले हुए एक भयंकर हादसे में शहर के रेड स्क्वेयर मार्केट में करीब 45 वर्षीय दर्शन सिंह हादसे में घायल हो गया। उसे शहर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होन के चलते उसे अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले में बीते दिनों तीन बड़े हादसे हो चुके है ओर यह सभी साउथ बाईपास पर हुए है। यहां सेक्टर 16-17 के पास नया पुल बनने से ट्राफिक बढ़ गया है। जिस कारण लगातार हादसे हो रहे है।

chat bot
आपका साथी