सिरसा में 78 वर्षीय महिला के शरीर को मेडिकल शोध के लिए किया दान, बहू ने दिया सास को कंधा

डेरा सच्चा सौदा की प्रवक्ता संदीप अग्रवाल इन्सां की सास निर्मला अग्रवाल इन्सां (78) का शनिवार को निधन हो गया। उनके मरणोपरांत उनके स्वजन ने डेरा सच्चा सौदा की ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत उनकी पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अग्रोहा (हिसार) को दान कर दी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 03:37 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 03:37 PM (IST)
सिरसा में 78 वर्षीय महिला के शरीर को मेडिकल शोध के लिए किया दान, बहू ने दिया सास को कंधा
शाह सतनाम अस्पताल के आरएमओ डा. गौरव अग्रवाल की मां निर्मला अग्रवाल के निधन के बाद नेत्र भी किए दान

जागरण संवाददाता, सिरसा। शाह सतनाम  स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डा. गौरव अग्रवाल इन्सां की माता व डेरा सच्चा सौदा की प्रवक्ता संदीप अग्रवाल इन्सां की सास निर्मला अग्रवाल इन्सां (78) का शनिवार को निधन हो गया। उनके मरणोपरांत उनके स्वजन ने डेरा सच्चा सौदा की ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत उनकी पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा (हिसार) को दान कर दी। इसके अलावा ज्योति दान मुहिम के तहत निर्मला अग्रवाल इन्सां की आंखें शाह सतनाम स्पेशलिटी अस्पताल स्थित आई बैंक में दान की गई।

निर्मला अग्रवाल इन्सां को श्रद्धांजलि देने के लिए डेरा सच्चा सौदा के चेयरपर्सन डा. पी.आर. नैन सहित प्रबंधन समिति, शहर के अनेक चिकित्सक सहित शाह सतनाम स्पेशलिटी अस्पताल का समस्त स्टाफ तथा डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न ब्लाकों की साध-संगत व शाह सतनाम वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद रहे।

दरअसल माता निर्मला अग्रवाल इन्सां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार दोपहर बाद वे अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर सतगुरु के चरणों में ओड़ निभा गईं। तंदुपरांत स्वजन ने उनकी अंतिम ख्वाहिश को पूरा करते हुए उनकी पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च कार्यों के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को दान कर दी व आखें दान की।

--बहू ने दिया सास की अर्थी को कंधा

डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत माता निर्मला अग्रवाल इन्सां की अर्थी को उनकी पुत्रवधु संदीप अग्रवाल इन्सां, डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां ने कंधा दिया। सचखंडवासी के आवास पर उपस्थित साध-संगत, चिकित्सकों व अन्य लोगों ने अरदास का शब्द बोला। पार्थिव शरीर को फूलों से सज्जी एंबुलेंस में रखा गया और शाह सतनाम धाम तक उनकी शवयात्रा निकाली गई। इस दौरान उपस्थित शाह सतनाम ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के सेवादारों ने सचखंडवासी निर्मला अग्रवाल इन्सां अमर रहे...,अमर रहे... शरीरदानी निर्मला अग्रवाल इन्सां अमर रहे..., के नारे लगाए।

मानवता भलाई कार्यों में रहती थीं आगे

माता निर्मला अग्रवाल इन्सां मानवता भलाई कार्यों में हमेशा आगे रहती थीं। वे अपने अंतिम स्वांस तक पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर पूरा दृढ़ विश्वास रखते हुए राम-नाम के सुमिरन में तल्लीन रहीं। माता निर्मला अग्रवाल इन्सां के सुपुत्र डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. संजीव अग्रवाल, बेटी गिरिजा पीटर सहित उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का सेवादार है।

chat bot
आपका साथी