डकैती करने व फिरौती मांगने के मामले में 8वां आरोपित भी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर

संवाद सहयोगी हांसी चांद छोले वाली गली में स्थित गुरु नानक मिष्ठान भंडार पर डकैती डालने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 08:56 AM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 08:56 AM (IST)
डकैती करने व फिरौती मांगने के मामले में 8वां आरोपित भी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर
डकैती करने व फिरौती मांगने के मामले में 8वां आरोपित भी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर

संवाद सहयोगी, हांसी: चांद छोले वाली गली में स्थित गुरु नानक मिष्ठान भंडार पर डकैती डालने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी तक इस मामले में 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक की पहचान गौरव उर्फ काकू के रूप में हुई है।

बता दें कि गुरुनानक मिष्ठान भंडार पर डकैती को अंजाम देने के मामले में पुलिस द्वारा सात आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने 6 युवकों को नामजद करते हुए करीब 7-8 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिला पुलिस द्वारा इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई थी। पुलिस इस मामले में डडल पार्क निवासी विकास, सैनीयान मंडी निवासी बजरंग उर्फ कालिया, चारकुतुब निवासी साहिल उर्फ सूखा व रोहित उर्फ सोनू, सोरभ उर्फ साहिल, वार्ड 21 निवासी अभिषेक उर्फ सोनू, रोहित उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर चुकी है व शनिवार को धौला कुआं निवासी गौरव उर्फ काकू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपित युवक को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

chat bot
आपका साथी