हांसी रोजगार कार्यालय में 17578 बेरोजगार हुए पंजीकृत

संवाद सहयोगी, हांसी : सक्षम युवा योजना के तहत उपमंडल में 866 बेरोजगार स्नातक व स्नातकोत्तर यु

By Edited By: Publish:Sat, 10 Mar 2018 03:02 AM (IST) Updated:Sat, 10 Mar 2018 02:49 PM (IST)
हांसी रोजगार कार्यालय में 17578 बेरोजगार हुए पंजीकृत
हांसी रोजगार कार्यालय में 17578 बेरोजगार हुए पंजीकृत
संवाद सहयोगी, हांसी : सक्षम युवा योजना के तहत उपमंडल में 866 बेरोजगार स्नातक व स्नातकोत्तर युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को पिछले माह के दौरान 19 लाख 84500 रुपये की राशि वितरित की गई है। यह जानकारी देते हुए एसडीएम राजीव अहलावत ने बताया कि योजना के अंतर्गत 409 स्नातक प्रार्थियों को पिछले माह 6 लाख 13500 रुपये तथा 457 स्नातकोत्तर प्रार्थियों को 13 लाख 71 हजार रुपये की राशि वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत इन युवाओं से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, किसी भी प्रकार के सर्वे के कार्य करवाए जा सकते हैं। इन युवाओं से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं लगाकर उनका बौद्धिक स्तर सुधारने का कार्य भी करवाया जा सकता है। अहलावत ने बताया कि सक्षम युवाओं से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, कृषि संबंधी जागरूकता कार्यक्रम, जल संरक्षण, सूक्ष्म ¨सचाई योजना, मृदा परीक्षण तथा फसलों के अवशेष न जलाने संबंधी जागरूकता कार्यक्रम, स्कूल, कालेज व गांवों में खेल व योग प्रशिक्षण कक्षाएं संबंधी कार्य करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सक्षम योजना के अंतर्गत गत मास के दौरान स्नातकोतर के 42 व स्नातक के 50 प्रार्थियों ने रोजगार कार्यालय में अपने आवेदन किये। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय में इस समय बेरोजगार व्यक्तियों की संख्या 17578 है, जिनमें 10717 पुरुष तथा 6 हजार 861 महिला प्रार्थी शामिल है। रोजगार कार्यालय द्वारा गत मास के दौरान 6 हजार 746 प्रार्थियों के नाम पंजीकृत किए गए, जिनमें 2359 महिलाएं तथा 4387 पुरुष प्रार्थी शामिल हैं।
chat bot
आपका साथी