74 प्रतिभागियों ने दिखाई योग में प्रतिभा

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का समापन।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 05:57 AM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 05:57 AM (IST)
74 प्रतिभागियों ने दिखाई योग में प्रतिभा
74 प्रतिभागियों ने दिखाई योग में प्रतिभा

फोटो 8, 10 और 11

जागरण संवाददाता, हिसार : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। महाबीर स्टेडियम के जूडो हाल में दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन लड़कों ने अपनी योग प्रतिभा दिखाई। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन चार आयुवर्ग में कुल 74 प्रतिभागियों ने अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न योग क्रियाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किए। दो दिन में चार वर्गों में कुल 154 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेताओं को जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन कोच हरमेश ने किया।

आयुवर्ग, कितने प्रतिभागियों ने लिया भाग, ये रहे प्रथम, द्वितीय और तृतीय

- 8 से 12, 26, जीत प्रथम, सूर्यवीर द्वितीय, अगस्ता बुडानिया तृतीय रही।

- 12 से 15, 26, अर्णव प्रथम, करन द्वितीय और इमरान तृतीय रही।

- 15 से 19, 18, युग प्रथम, नमन द्वितीय और जयवीर तृतीय रही।

- 19 से 25, 4, अमित प्रथम, प्रवीन द्वितीय और मुकेश तृतीय रही।

वर्जन

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से योगा प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें चयनित खिलाड़ी स्टेट में भाग लेंगे। हमारा देश योग गुरु रहा है। हमने दुनिया को योग सीखाया। ऋषि-मुनि सालों से लंबे समय से योग कर रहे है। योग हमें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ करता है। इसलिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए।

- कृष्ण कुमार बेनीवाल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, हिसार।

chat bot
आपका साथी