नहीं कस रही नकल पर नकेल, 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 309 नकलची पकड़े

पहले दिन हुआ सामाजिक विज्ञान का पेपर। 15 सुपरवाइजर ड्यूटी में कोताही बरतने पर हटाए गए। झज्‍जर चरखी दादरी और करनाल में पकड़े फर्जी परीक्षार्थी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 12:30 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 12:30 PM (IST)
नहीं कस रही नकल पर नकेल, 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 309 नकलची पकड़े
नहीं कस रही नकल पर नकेल, 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 309 नकलची पकड़े

भिवानी, जेएनएन। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में नकल पर नकेल नहीं कसी जा रही है। बुधवार को शुरू 10वीं की परीक्षा के पहले दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में नकल के 309 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान ड्यूटी से कोताही बरतने पर 15 सुपरवाइजरों को हटा दिया गया, जबकि झज्जर, चरखी दादरी और करनाल से चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। बाहरी हस्तक्षेप के कारण रोहतक के पाकस्मा-2 में परीक्षा रद कर दी गई। साथ ही परीक्षा केंद्र को 5 मार्च की परीक्षा के बाद वीकेएमवमा विद्यालय रोहतक-28 (बी-1) में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले 12वीं की परीक्षा के पहले दिन 175 नकलची पकड़े थे।

बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह के विशेष उडऩदस्ते को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रिठाल (रोहतक) पर एकपरीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन मिला। उक्त परीक्षार्थी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने निर्देश दिए। केंद्र मेंं नियुक्त पर्यवेक्षक कुसुमलता और एसए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला-32 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक विनोद व सरिता, अंबाला-33 (बी-2) पर नियुक्त सुरिन्द्र कौर, सोहन लाल डीएवी कवमावि अंबाला सिटी-40 (बी-2) पर नियुक्त पर्यवेक्षक भावना, रूचिका व कोमल और राकवमावि भदानी (झज्जर) पर नियुक्त पर्यवेक्षक गीता रानी व श्याम सुंदर कौशिक  को ड्यूटी में कोताही बरतने पर हटा दिया गया।  इसी केंद्र से दो फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़े गए।

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद के उडऩदस्ते ने चरखी दादरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 25 नकलचियों को पकड़ा। रावमावि चरखी दादरी-3 (बी-2) में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र रावमावि पैंतावास कलां (चरखी दादरी) पर नियुक्त पर्यवेक्षक विजय कुमार व बबीता और विज्ञान अध्यापिका झोंझू कलां को ड्यूटी में कोताही पर कार्यभार मुक्त किया गया।

अन्य उडऩदस्तों ने 278 नकलची पकड़े। परीक्षा केंद्र रावमावि माछरौली झज्जर पर नियुक्त पर्यवेक्षक गणेश, राकवमावि होडल-10 (बी-2) पर नियुक्त पर्यवेक्षक सुमन, रावमावि भेरा (भिवानी) पर नियुक्त पर्यवेक्षक रविन्द्र सिंह और रावमावि लूला अहीर (रेवाड़ी) पर नियुक्त पर्यवेक्षक ईशा को ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र रावमावि भादसों-1 (बी-1)करनाल में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया।

हसनगढ़ में दो फर्जी परीक्षार्थी मिले, बोर्ड प्रशासन ने कुशल प्रबंधन बताया

रोहतक जिले के हसनगढ़ परीक्षा केंद्र को लेकर अजीब स्थिति सामने आई है। यहां दो फर्जी परीक्षार्थी मिलने की सूचना है, किंतु बोर्ड की अधिकारिक विज्ञप्ति में इस केंद्र पर कुशल प्रबंधन में परीक्षा संचालित होने की बात कही गई है।

chat bot
आपका साथी