सरकारी स्कूलों के 200 बच्चों ने एयरपोर्ट पर देखी जहाज की लैंडिग

जागरण संवाददाता हिसार हिसार जिले के नौवीं और दसवीं कक्षा के मेधावी छात्र और छात्राओं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:40 AM (IST)
सरकारी स्कूलों के 200 बच्चों ने एयरपोर्ट पर देखी जहाज की लैंडिग
सरकारी स्कूलों के 200 बच्चों ने एयरपोर्ट पर देखी जहाज की लैंडिग

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार जिले के नौवीं और दसवीं कक्षा के मेधावी छात्र और छात्राओं को टूर कराया गया। जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिग दिखाई गई तो कई शिक्षण संस्थानों के काम काज व विज्ञानियों से भी उन्होंने बात की। बच्चों ने वहां पर कंट्रोल रूम में जाकर भी जानकारी ली कि कैसे हवाई जहाज को कंट्रोल किया जाता है। इस टूर में हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र, एयरपोर्ट और गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय शामिल रहे। इन जगहों पर बच्चों को इन संस्थानों के बारे में गाइड द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से बताया गया और बच्चों ने इस भ्रमण का बहुत ही आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना संयोजक चंद्रकला द्वारा किया गया। जिला स्तर पर इस कार्यक्रम के संचालक सुरेंद्र कैरो एपीसी ने किया।

-------------

बच्चों ने घुड़सवारी और इंग्लैंड दर्शन किए

सबसे पहले बच्चों को हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र में ले जाया गया। वहां पर बच्चों को डा. अनूप द्वारा सैटेलाइट लॉन्चिग, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और करियर निर्माण में विज्ञान विषय की भूमिका के बारे में बताया गया। इसके बाद बच्चों को राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र में ले जाया गया। वहां पर डा. अजमेर और डा. ऐना ने बच्चों को घोड़ों की विभिन्न नस्लों व विशेषताओं के बारे में बताया। वहां पर बच्चों ने घुड़सवारी का भी आनंद लिया। बच्चों को राष्ट्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र में ले जाया गया। वहां पर डा. राजेश व उनके सहयोगियों द्वारा मुर्रा भैंस की विशेषताओं के बारे में अवगत करवाया। बच्चों ने इस प्रजाति के बारे में जानने की उत्सुकता और जिज्ञासा दिखाई। इस दौरान डा. राजेश ने बच्चों के सभी प्रश्नों के जवाब भी दिए। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से बच्चों को इंग्लैंड के दर्शन करवाएं। उसके बाद बच्चों को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में चौधरी रणबीर सिंह सभागार में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह द्वारा अध्यापक केंद्रित शिक्षा और विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा के मॉडल को विदेशी शिक्षा प्रणाली और कक्षाकक्ष का संदर्भ लेते हुए तुलनात्मक ²ष्टि से बताया।

chat bot
आपका साथी