बूंदाबांदी ने दिलाई उमस से राहत, कल से तेज बारिश की संभावना

जागरण संवाददाता हिसार : उमस से परेशान लोगों को बुधवार को कुछ देर हुई बूंदाबांदी ने उमस से राहत दिलाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jul 2017 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 01:02 AM (IST)
बूंदाबांदी ने दिलाई उमस से राहत, कल से तेज बारिश की संभावना
बूंदाबांदी ने दिलाई उमस से राहत, कल से तेज बारिश की संभावना

जागरण संवाददाता हिसार : उमस से परेशान लोगों को बुधवार को कुछ देर हुई बूंदाबांदी ने उमस से राहत दिलाई। दोपहर करीब 2 बजे शहर में बादल छाए और 15 मिनट तक बरसे। बारिश के कारण न केवल लोगों को उमस व गर्मी से निजात मिली, बल्कि तापमान में गिरावट आ गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मौसम में 95 फीसद आ‌र्द्रता दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 28 जुलाई से क्षेत्र में तेज बारिश की संभावना जताई है।

---------

एचएयू की सलाह

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने जिले के किसानों व वैज्ञानिकों को सलाह दी है कि वे बीटी नरमा के खेत में सफेद मक्खी को लेकर सतर्क रहें। एचएयू कुलपति प्रो. केपी ¨सह ने कहा कि कपास उत्पादक जिले के सभी वैज्ञानिकों को सलाह दी जाती है कि बीटी कॉटन के खेत में सफेद मक्खी की संभावित घटनाओं की निगरानी करे। यह किसानों को इस कीट के नियंत्रण के लिए उचित व प्रभावी सलाह देने व शिक्षित करने का उचित समय है। जिले में सफेद मक्खी के किसी भी प्रकार के मामले सामने आने पर तत्काल उन क्षेत्रों में नीम आधारित कीटनाशकों का छिड़काव किया जाए। जिले के वैज्ञानिक ऐसे मामले आने पर एचएयू व आईसीएआर से संबंधित वैज्ञानिकों को अवगत करवाएं।

chat bot
आपका साथी