नीट का काउंटडाउन

केमिस्ट्री नीट परीक्षा में कुल 180 प्रश्नों में से 45 केमिस्ट्री के रहेंगे। केमिस्ट्री में थोड़ी सत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:02 AM (IST)
नीट का काउंटडाउन
नीट का काउंटडाउन

केमिस्ट्री

नीट परीक्षा में कुल 180 प्रश्नों में से 45 केमिस्ट्री के रहेंगे। केमिस्ट्री में थोड़ी सतर्कता से आप बेहतर स्कोर कर सकते हैं। केमिस्ट्री विषय को मुख्यत: तीन सेक्शन में बांटा गया है।

1. ह्रह्मद्दड्डठ्ठद्बष् ष्टद्धद्गद्वद्बह्यह्लह्म4

2. ढ्ढठ्ठश्रह्मद्दड्डठ्ठद्बष् ष्टद्धद्गद्वद्बह्यह्लह्म4

3. क्कद्ध4ह्यद्बष्ड्डद्य ष्टद्धद्गद्वद्बह्यह्लह्म4

अंतिम तैयारी के दौरान आवश्यक है कि कुछ टॉपिक बेहतर ढंग से तैयार कर लें। ये हैं ::

क्चद्बश्रद्वश्रद्यद्गष्ह्वद्यद्गह्य, ष्टद्धद्गद्वद्बष्ड्डद्य क्चश्रठ्ठस्त्रद्बठ्ठद्द, ष्टश्रश्रह्मस्त्रद्बठ्ठड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रद्वश्चश्रह्वठ्ठस्त्रह्य, श्वह्नह्वद्बद्यद्यद्बढ्डह्मद्बह्वद्व ह्यश्रद्वद्ग ढ्डड्डह्यद्बष् श्चह्मद्बठ्ठष्द्बश्चद्यद्गह्य, क्क-ढ्डद्यश्रष्द्म द्गद्यद्गद्वद्गठ्ठह्लह्य, ञ्जद्धद्गह्मद्वश्रस्त्र4ठ्ठड्डद्वद्बष्ह्य, क्त्रद्गस्त्रश्र3 ह्मद्गड्डष्ह्लद्बश्रठ्ठह्य.

इसके अलावा कुछ अन्य टॉपिक पर भी बेहतर ढंग से मनन करने की आवश्यकता है।

॥4स्त्रह्मश्रष्ड्डह्मढ्डश्रठ्ठह्य, स्श्रद्यद्बस्त्र ह्यह्लड्डह्लद्गह्य, क्कश्रद्य4द्वद्गह्मह्य, स्श्रद्यह्वह्लद्बश्रठ्ठह्य, स्ह्लह्मह्वष्ह्लह्वह्मद्ग श्रद्घ न्ह्लश्रद्वह्य, न्द्यष्श्रद्धश्रद्यह्य, क्कद्धद्गठ्ठश्रद्यह्य ड्डठ्ठस्त्र श्वह्लद्धद्गह्मह्य.

तैयारी के दौरान कुछ खास बिंदुओं का ध्यान रखें।

1. अपना साप्ताहिक प्लान बनाएं और तय शेड्यल के अनुसार टॉपिक और चैप्टर चुनें। चूंकि समय कम है तैयारी अधिक अब फाइनल करनी है।

2. बेसिक तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबें ही पढ़ें और उसके बाद अन्य पुस्तकों से अभ्यास करें।

3. इनआर्गेनिक केमिस्ट्री की तैयारी एनसीईआरटी से ही की जाए क्योंकि यह तथ्यों पर आधारित विषय है।

4. फिजिकल केमिस्ट्री में थ्योरी व न्यूमेरिकल प्रॉब्लम के लिए एनसीईआरटी के साथ ओपी टंडन की पुस्तक को भी रेफर करें।

5. आर्गेनिक केमिस्ट्री की प्रॉब्लम समझने के लिए कान्सेप्ट को समझना आवश्यक है। रिएक्शन को जरूर दोहराएं।

6. पुराने प्रश्न पत्र हल करके परीक्षा का पैटर्न समझ सकते हैं।

7. नीट में सफलता के लिए अभ्यास सबसे बड़ी कुंजी है। इसलिए नियमित अभ्यास आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी