हिसार में 157 नए केसों से 15360 हुए कोरोना संक्रमित, 4 मौतों से 223 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

हिसार में कोरोना के मामले अब 15360 पर पहुंच गए हैं। वहीं एक्टिव केस 1619 है। अब तक 13518 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिससे जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब तक के सर्वाधिक 88.01 फीसद पर पहुंच गया है। 223 लोगों की मौत हो चुकी है

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 09:47 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 09:47 AM (IST)
हिसार में 157 नए केसों से 15360 हुए कोरोना संक्रमित, 4 मौतों से 223 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
हिसार में पहली बार है जब 88 फीसद पर कोरोना का रिकवरी रेट पहुंचा है।

सुभाष चंद्र, हिसार: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी कोरोना के 157 मामले मिले। जबकि कोरोना से चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कोरोना के मामले अब 15360 पर पहुंच गए हैं। वहीं एक्टिव केस 1619 है। अब तक 13518 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिससे जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब तक के सर्वाधिक 88.01 फीसद पर पहुंच गया है। कोरोना का रिकवरी रेट पिछले तीन महीनों में 80 से 87 फीसद तक पहुंचा था। यह पहली बार है जब 88 फीसद पर कोरोना का रिकवरी रेट पहुंचा है। वहीं कोरोना से अब तक 223 की मौत हुई है। जिले में पिछले तीन महीने में 11416 यानि कुल स्वस्थ मरीजों के 84.45 फीसद मरीज स्वस्थ हुए हैं।

-----------------

किस महीने कितने स्वस्थ हुए

नवंबर - 4881

अक्टूबर - 3345

सितंबर - 3190

--------------------------

रिटायर सफाईकर्मी वृद्धा सहित चार महिलाओं की मौत

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि मुल्तानी चौक निवासी 53 वर्षीय महिला की सर्वोदय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं रुप नगर कालोनी निवासी 53 वर्षीय महिला की भारत मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इनके अलावा महाबीर कालोनी निवासी 78 वर्षीय वृद्धा की सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हांसी में कुतुबगेट निवासी और नगर निगम से सफाईकर्मी के पद से रिटायर हुई 60 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उपरोक्त दो महिलाएं वेंटिलेटर पर थी और दोनों वृद्धा ऑक्सीजन पर थी। उपरोक्त सभी मरीजों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

--------------------

चार पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव

शुक्रवार को जिले में दो हरियाणा पुलिसकर्मी, दो हेड कांस्टेबल, प्रीति नगर निवासी डिजास्टर मैनेजमेंट कार्यालय चंडीगढ़ के कर्मचारी, खांड़ाखेड़ी में एमपीएचडब्ल्यू स्वास्थ्यकर्मी, लेब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, हेल्थ स्टाफ, रिटायर्ड बीडीओ सहित 17 विद्यार्थी और एक शिक्षक पॉजिटिव मिला।

chat bot
आपका साथी