लिफ्ट देकर बुजुर्ग की जेब से उड़ाई 15 हजार की नकदी

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर आदमपुर में दो युवकों ने 68 वर्षीय बुजुर्ग को लिफ्ट देने का बहाना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 06:46 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 06:46 AM (IST)
लिफ्ट देकर बुजुर्ग की जेब से उड़ाई 15 हजार की नकदी
लिफ्ट देकर बुजुर्ग की जेब से उड़ाई 15 हजार की नकदी

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : आदमपुर में दो युवकों ने 68 वर्षीय बुजुर्ग को लिफ्ट देने का बहाना बनाकर उसकी जेब से 15 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव कालवास निवासी धर्मपाल ने बताया कि वह मंडी आदमपुर में फैक्ट्री से खल-बिनौला लेने के लिए आया हुआ था और उसकी जेब में 15 हजार रुपये थे। वह पैदल बस स्टैंड से अनाज मंडी की ओर जा रहा था तभी एक बाइक पर दो युवक सवार होकर आए और उससे पूछा कि ताऊ कहां जा रहे हो। इस पर उसने कहा कि वह सदलपुर जा रहा है। उन दोनों ने कहा कि वे भी सदलपुर जा रहे है आप भी उनके साथ आ जाओ छोड़ देंगे। वह उनके साथ बाइक पर सवार हो गया और आदमपुर के टेल मंदिर के पास पहुंचते ही वे दोनों लड़के बोले हम समान भूल आए आप एक बार उतरो हम समान लेकर आते है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने बाइक से नीचे उतर कर जब अपनी जेब संभाली तो 15 हजार रुपये गायब मिले। पुलिस ने धर्मपाल की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

--------

कटिग करवाने गया व्यक्ति लापता, मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर:

आदमपुर की फुरसाणी कालोनी से कटिग करवाने गया एक व्यक्ति लापता हो गया। पुलिस ने लापता व्यक्ति के भाई की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मंडी आदमपुर की फुरसाणी कालोनी निवासी सुंदर लाल ने बताया कि उसका भाई पवन 2 जून को सुबह करीब साढ़े 8 बजे घर से कटिग करवाने के लिए गया था, लेकिन घर पर वापिस नहीं लौटा। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तालाश की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें शक है कि किसी ने उसके भाई को छुपाकर रखा है। पुलिस ने सुंदर लाल की शिकायत के आधार पर धारा 346 के तहत केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी