शहर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश

जागरण संवाददाता, हिसार मौसम में रविवार दोपहर के बाद अचानक बदलाव हुआ। शाम को तेज आंधी ने जनजीवन अस्

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 01:03 AM (IST)
शहर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश

जागरण संवाददाता, हिसार

मौसम में रविवार दोपहर के बाद अचानक बदलाव हुआ। शाम को तेज आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई जगह पेड़ व उनकी टहनियां टूट कर गिर गई। कैमरी रोड पर बिजली के खंभे टूट कर गिरे। वहीं हांसी के ढाणा और गढ़ी गांव में मौजूद पेट्रोल पंप के शेड उड़ कर दूर जा गिरे। वहीं रात तक बिजली सप्लाई भी बाधित रही।

मौसम वैज्ञानिकों ने पिछले दिनों ही बारिश की संभावना व्यक्त की थी। रविवार को दिन का तापमान 41.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मगर दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज आंधी शुरू हो गई। देर शाम तक तेज आंधी के कारण काफी नुकसान हुआ। रायपुर चौक पर ढाबे की छत गिर गई। वहीं औद्योगिक क्षेत्र में पेड़ गिरने के अलावा कैमरी रोड पर पीएलए सामुदायिक केंद्र के साथ बिजली के खंभे टूट गए। इससे क्षेत्र में बिजली भी बाधित हो गई।

गढ़ी के हाईवे मोटर्स और ढाणा के नीलकंठ मोटर्स पेट्रोल पंप पर लगे शेड आंधी में उड़कर दूर जा गिरा। पंप मालिक दिनेश गुप्ता ने बताया कि उनका काफी नुकसान हो गया है।

chat bot
आपका साथी