हिसार में 14 कोविड केयर सेंटरों को किया जाएगा शिफ्ट, मरीज घरों में या दूसरे केंद्रों में होंगे क्वारंटाइन

स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां रह रहे मरीजों में जिनकी हालत ठीक है और जो गंभीर हैं उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजने की तैयारी कर रही है। कोविड केयर सेंटर संचालकों ने आग्रह किया था कि शादी विवाह समारोह के दिन हैं ऐसे में इन सेंटरों को हटाया जाए।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 10:28 PM (IST)
हिसार में 14 कोविड केयर सेंटरों को किया जाएगा शिफ्ट, मरीज घरों में या दूसरे केंद्रों में होंगे क्वारंटाइन
अब प्रशासन द्वारा बनाए गए निजी कोविड केयर सेंटर में मरीजों को क्‍वारंटाइन नहीं किया जाएगा

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले के 14 कोविड केयर सेंटरों को शिफ्ट करने की तैयारी है। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी के आदेश पर इन सेंटरों को हटा दिया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां रह रहे मरीजों में जिनकी हालत ठीक है, उन्हें और जो गंभीर हैं, उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजने की तैयारी कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कई कोविड केयर सेंटर संचालकों ने आग्रह किया था कि शादी विवाह समारोह के दिन हैं, ऐसे में इन सेंटरों को हटाया जाए।  

इन कोविड केयर सेंटरों को किया जाएगा शिफ्ट

 हिसार

- जाट धर्मशाला, हिसार

- अग्रसेन भवन, हिसार

- ओम इंस्ट्रीच्यूट जुगलान, हिसार

- ओपी ङ्क्षजदल मॉडर्न स्कूल

- राजपूत धर्मशाला, सिरसा रोड

- बिश्नोई धर्मशाला, पारिजात चौक

- विश्वकर्मा धर्मशाला, रेड स्क्वेयर मार्केट

- ब्राह्मण धर्मशाला, जलेबी चौक

- पंजाबी धर्मशाला, राजगुरु मार्केट

- कुम्हार धर्मशाला, प्रेम नगर

------------

हांसी शहर : जाट धर्मशाला, हांसी।

-------

आदमपुर : राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आदमपुर

------------

हिसार-1 :  पंचमुखी मंदिर धर्मशाला चौधरीवास।

- पीपीआई एमटी चौधरीवास।

--------------------

शादी समारोह का समय है। ऐसे में कई कोविड केयर सेंटर हटाए जाने हैं। इनमें उपचाराधीन मरीजों को घरों में या दूसरी जगह बनाए जा रहे सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा।

- डा. रत्ना भारती, सीएमओ, हिसार।

अग्रोहा मेडिकल में कोविड संक्रमितों के लिए बनाया 100 बेड का आइसीयू

अग्रोहा : कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है। शुक्रवार को मेडिकल कालेज में नवनिर्मित बिल्डिंग डी ब्लॉक में कोरोना संक्रमितों के लिए सौ बेड के आइसीयू का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य जनरल डीपी वत्स और कालेज की डायरेक्टर डा. गितिका दुग्गल ने संयुक्त रूप से किया।

संक्रमितों को मिलेगा बेहतर उपचार

डा. गितिका ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को और अधिक बेहतर उपचार देने के लिए अलग से आइसीयू वार्ड स्थापित किया गया है। यहां वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उपकरणों के साथ सीसीटीवी व एलइडी स्क्रीन लगाई गई है। इस मौके पर मेडिकल अधीक्षक डा. पंडित नजीर अहमद, डायरेक्टर एडमिन डा.आशुतोष शर्मा, नर्सिंग ङ्क्षप्रसिपल डा. प्रोमिला पांडे, गोपेश शर्मा और भवानी सुथार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी