डीसी कॉलोनी में योग शिविर का समापन आज

संवाद सहयोगी, हिसार : भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के प्रेस प्रवक्ता ने बताया कि डीसी कॉलोनी

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 01:03 AM (IST)
डीसी कॉलोनी में योग शिविर का समापन आज

संवाद सहयोगी, हिसार : भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के प्रेस प्रवक्ता ने बताया कि डीसी कॉलोनी में जारी मोटापा प्रबंध योग शिविर का वीरवार को समापन होगा। समापन अवसर पर हवन किया जाएगा। हिदुस्तानी ने बताया कि अब रघुनाथ पार्क में निरतर योग कक्षा चलेगी, जिसका संचालन कृष्णा व कृष्णचंद करेगे। इसके साथ ही समिति की तरफ से शुक्रवार, शनिवार व रविवार को भी योग शिक्षक व मोटापा की पूरी टीम एक साल तक पंजीकृत साधकों के संपर्क में रहेगी। उन्होंने बताया कि समिति का मिशन आमजन को निरोग बनाना व योग सिखाना है। उन्होंने बताया कि सेंट्रल जेल में भी बुधवार को योग शिविर का शुभारंभ किया गया। जो एक सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जेलों में हमारे देश की ऊर्जा बंद है, जो किन्हीं कारणवश रास्ते से भटक गई, उसे सही दिशा में लाने नकारात्मक से सकारात्मक विचारों के लिए यह कदम उठाया गया है। पतंजलि के जिला प्रभारी वीरेद्र बडाला ने कैदियों को योग, प्राणायाम व आसनों का पूर्ण अभ्यास कराया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सुरेद्र गोदारा के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी