सतलोक आश्रम पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

- आश्रम में मिली अंग्रेजी-देसी दवाइया, एक्सरे मशीन की जांच जारी जागरण संवाददाता, हिसार : दैनि

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 12:58 AM (IST)
सतलोक आश्रम पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

- आश्रम में मिली अंग्रेजी-देसी दवाइया, एक्सरे मशीन की जांच जारी

जागरण संवाददाता, हिसार :

दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमें बृहस्पतिवार को सतलोक आश्रम पहुंचीं। विभाग द्वारा गठित तीन अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू की।

इनके सदस्यों ने अपने स्तर पर आश्रम के अस्पताल में मिली दवाइयों की सूची तैयार की है। इसके अलावा एक्सरे मशीन की जांच की है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई देर शाम तक चली लेकिन आश्रम में लाइट की व्यवस्था न होने पर बैरंग लौटना पड़ा। तीनों टीम सदस्य अब शुक्रवार को फिर से आश्रम में जाकर जांच करेंगे। हालांकि ड्रग विभाग ने कुछ दवाइयां कब्जे में लेकर उनकी सूची तैयार की है। किसी तरह की दवाइयां मिली है, यह फाइनल रिपोर्ट बनने के बाद उजागर किया जाएगा।

बॉक्स

ये टीमें कर रही जांच

सीएमओ डॉ. राजपाल वर्मा द्वारा सतलोक आश्रम में जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

- पहली टीम: सीनियर मेडिकल ऑफिसर, बरवाला डॉ. परमजीत

- दूसरी टीम : ड्रग कंट्रोलर डॉ. रमन श्योराण, डॉ. रजनीश धानीवाल

- तीसरी टीम : आयुर्वेद विभाग के एएमओ डॉ. सुखबीर वर्मा।

बॉक्स

इन बिंदुओं पर होगी जांच

- आश्रम के अस्पताल में अनुभवी डॉक्टर सेवाएं दे रहे थे या नहीं

- अस्पताल वैध था या नहीं

- एक्सरे मशीन चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट था या नहीं

- दवाइयां अनुभवी चिकित्सक देते थे या नहीं

- दवाइयां देने के लिए लाइसेंस लिया था या नहीं

- आश्रम में प्रतिबंधित दवाइयां है या नहीं, इत्यादि बिंदुओं पर जांच होगी।

बॉक्स

टीमें जांच में जुटी

सीएमओ डॉ. राजपाल ने तीन टीमों का गठन किया गया है। टीमें जांच के लिए आश्रम गई है। कुछ दिन तक जांच जारी रहेगी। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी।

chat bot
आपका साथी