माडर्न स्कूल की पूनम ने नेशनल स्तर पर जीता कास्य पदक

स्कूल प्रशासन में खुशी की लहर संवाद सूत्र, सिवानीमंडी : गाव गैंडावास स्थित माडर्न वरिष्ठ माध्यमिक

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 07:41 PM (IST)
माडर्न स्कूल की पूनम ने नेशनल स्तर पर जीता कास्य पदक

स्कूल प्रशासन में खुशी की लहर

संवाद सूत्र, सिवानीमंडी : गाव गैंडावास स्थित माडर्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा पूनम ने रोहतक के बाद मध्य प्रदेश में हुई 60 वीं राष्ट्रीय खेल कूद वुशू प्रतियोगिता के 60 किलोग्राम वर्ग भार में कास्य पदक हासिल किया है। कास्य पदक विजेता छात्रा पूनम का इस शानदार प्रदर्शन के बाद बृहस्पतिवार को स्कूल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को एक समारोह का आयोजन कर अवर स्कूल स्टार के पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। विद्यालय की प्राचार्या प्रिंस मैरी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छात्रा पूनम का चयन पिछले दिनों रोहतक में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर हुआ था। 19 नवंबर से 23 नवंबर तक चली इस प्रतियोगिता में पूनम शारीरिक शिक्षक मोनू कुमार के नेतृत्व में जबलपुर गई थी। इस दौरान उसका मुकाबला दिल्ली की खिलाड़ी रुचि के साथ हुआ था, जिसमें पूनम ने रूचि को मात देकर कास्य पदक अपने नाम कर लिया।

फोटो कैप्शन-27 एचआइएस84

सिवानी मंडी: प्रतियोगिता में दिल्ली की खिलाड़ी से भिड़ती छात्रा पूनम

फोटो कैप्शन-27 एचआइएस85

सिवानीमंडी: कास्य पदक विजेता पूनम को सम्मानित करते अतिथि।

chat bot
आपका साथी