जनता पूछे सवाल, सुशांत लोक कालोनी को नगर निगम कब करेगा टेकओवर

सुशांत लोक दो तीन में बुनियादी सुविधाओं के अभाव से यहां के लोग परेशान है। नगर निगम द्वारा इस कालोनी को टेकओवर किया जाना है लेकिन टेकओवर की प्रक्रिया बेहद धीमी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:38 PM (IST)
जनता पूछे सवाल, सुशांत लोक कालोनी  को नगर निगम कब करेगा टेकओवर
जनता पूछे सवाल, सुशांत लोक कालोनी को नगर निगम कब करेगा टेकओवर

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम: सुशांत लोक दो, तीन में बुनियादी सुविधाओं के अभाव से यहां के लोग परेशान है। नगर निगम द्वारा इस कालोनी का टेकओवर (अपने अधीन) लिया जाना है, लेकिन टेकओवर की प्रक्रिया बेहद धीमी है। जबसे टेकओवर की घोषणा हुई बिल्डर ने भी सुविधाएं देना छोड़ दिया है। बारिश के बाद सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई कि पैदल चलना भी आसान नहीं। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता का कहना है कि डीपीआर तैयार करने पर काम चल रहा है। एक बार रिपोर्ट तैयार होते ही आगे की प्रक्त्रिया पर काम शुरू होगा।

बता दें कि नगर निगम की तरफ से भले ही टेकओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लेकिन डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार नहीं होने से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। जर्जर सड़कों से उड़ने वाली धूल क्षेत्र में वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है। लोग घरों की खिड़की-दरवाजे बंद रखने को मजबूर हैं। बुजुर्ग तथा सांस के रोगी धूप में खुले में बैठ नहीं सकते ।

कालोनी की हालत बेहद खराब है। नगर निगम अधिकारियों को डीपीआर रिपोर्ट तैयार करने पर गंभीरता से काम करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द कालोनी की व्यवस्था नगर निगम के अधीन की जा सके।

जोगिदर सिंह, पूर्व प्रधान आरडब्ल्यूए , सुशांत लोक दो-तीन कालोनी में साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है। बिल्डर प्रबंधन कालोनी के रख-रखाव में अब कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता।

डा.सुधीर चौहान, पूर्व पदाधिकारी आरडब्ल्यूए कालोनी में प्रबंधन को रख-रखाव शुल्क देने के बाद भी सुरक्षा इत्यादि की कोई व्यवस्था नहीं है। कालोनी में चोरी की वारदात में भी तेजी से इजाफा हुआ है।

सर्वेश, निवासी निगम अधिकारियों को चाहिए कि टेकओवर प्रक्रिया को गति दें ताकि कालोनी में निवासियों को बुनियादी सुविधाएं मिल सके। सड़कों की तो खराब है ही पानी भी सही तरीके से नहीं मिल रहा है। बिल्डर ने सुविधाएं देने से पल्ला झाड़ लिया है।

अश्वनी यादव, निवासी

chat bot
आपका साथी