दूसरे दिन भी रहा हाइवे पर जलभराव

शहर में शुक्रवार को हुई 63.5 एमएम बारिश के दूसरे दिन भी दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कई जगहों पर जलभराव रहा। तेज बारिश के दौरान नरसिंहपुर में सर्विस लेन और हाइवे जलमग्न हो गया था। दूसरे दिन हालांकि पानी की निकासी होने के बाद जलभराव कम हो गया लेकिन आसपास स्थित कंपनी कार्यालयों में जाने के दौरान कर्मचारियों को परेशानी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 02:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 03:11 PM (IST)
दूसरे दिन भी रहा हाइवे पर जलभराव
दूसरे दिन भी रहा हाइवे पर जलभराव

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर में बृहस्पतिवार को हुई 63.5 एमएम बारिश के दूसरे दिन भी दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कई जगहों पर जलभराव रहा। तेज बारिश के दौरान नरसिंहपुर में सर्विस लेन और हाइवे जलमग्न हो गया था। दूसरे दिन हालांकि पानी की निकासी होने के बाद जलभराव कम हो गया, लेकिन आसपास स्थित कंपनी कार्यालयों में जाने के दौरान कर्मचारियों को परेशानी हुई।

उधर, खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने हाइवे की ड्रेन ओवरफ्लो हो गई। बारिश के पानी की निकासी नहीं हो सकी और सर्विस लेन पर पानी भरा रहा। वाहन चालकों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी हुई। पहले हुई बारिश के दौरान भी यहां पर काफी जलभराव हो गया था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस जगह पर नाले की सफाई नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी