चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह

फोटो 13जीयूआर 32 संवाद सहयोगी, फरुखनगर : फरुखनगर नगरपालिका चुनाव के लिए मतदाताओं ने खू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 09:13 PM (IST)
चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह
चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह

संवाद सहयोगी, फरुखनगर (गुरुग्राम) : फरुखनगर नगरपालिका चुनाव के लिए मतदाताओं ने खूब उत्साह दिखाया। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों के बीच मतदाताओं ने लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और पिछले कुछ चुनाव के रिकार्ड को तोड़ते हुए जमकर मतदान किया।

मतदान प्रक्रिया सुबह ठीक सात बजे शुरु हो गई थी, लेकिन 10 बजे के बाद ही बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे। इस चुनाव में सबसे अच्छी बात देखने को यह मिली कि महिला वोटरों की लाइन पुरुष वोटरों से कम नहीं थी। हर बूथ पर महिलाओं की कतार पुरुषों से लंबी थी और यह सिलसिला देर शाम तक देखने को मिला। इसके चलते करीब 90 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी 13 बूथों पर महिला व पुरुष बल की तैनाती का भी मतदाताओं पर असर पड़ा। वोटरों ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाता जागरुकता अभियान का भी इस बार के चुनाव में असर देखने को मिला।

chat bot
आपका साथी