हर्षोल्लास से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

जगत के रचयिता शिल्पकारों के देवता माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। सेक्टर चार सात चौक स्थित विश्वकर्मा पांचाल मंदिर समेत शहर की फैक्ट्रियों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के वातावरण में की गई। इस मौके पर हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन भी किया गया। सेक्टर चार सात स्थित विश्वकर्मा मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर में हवन और विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजन विधि विधान के साथ से किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 06:59 PM (IST)
हर्षोल्लास से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
हर्षोल्लास से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम :

जगत के रचयिता शिल्पकारों के देवता माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। सेक्टर चार सात चौक स्थित विश्वकर्मा पांचाल मंदिर समेत शहर की फैक्ट्रियों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के वातावरण में की गई। इस मौके पर हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन भी किया गया। सेक्टर चार सात स्थित विश्वकर्मा मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर में हवन और विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजन विधि विधान के साथ से किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

मारुति की तीनों इकाईयों में हुई विश्वकर्मा पूजा

मारुति सुजुकी के कारीगरों ने धूमधाम से विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई। मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने बताया कि सोमवार को सुजुकी ग्रुप की तीनों कंपनियों सेक्टर 18 मारुति सुजुकी कंपनी, आईएमटी मानेसर में मारुति सुजुकी पावर ट्रैन और मारुति सुजुकी मानेसर में भगवान विश्वकर्मा का पूजन और हवन किया गया। इस पूजा में मारुति के प्रबंध निदेशक के आयुकावा, सीनियर एक्जेक्यूटिव (उत्पादन)राजीव गांधी, सीनियर एक्जेक्यूटिव (एचआर) ओजावा, राजेश उप्प्ल, विक्रम खजांची, पीके राय समेत कई अधिकारी मौजूद। सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने पूजन और हवन में हिस्सा लिया। इस मौके पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु अपने कदम नाचने से रोक नहीं पाए।

मारुति के तीनों यूनियन के पदाधिकारी राजेश कुमार, अजमेर ¨सह, दौलत राम कुलदीप ¨सह, नरेश मोर, ईश्वर दयाल, जगतार ¨सह धीरेंद्र तिवारी, मनोज यादव राजेश दक्ष ने भी बड़े उत्साह से इस पूजन में हिस्सा लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने हमें हर कार्य सिखाया है। हमें अपने औजारों की पूजा पूरी निष्ठा से करनी चाहिए। हमारे औजार ही हमारी जीविका चलाते हैं। जैसे हम अपने परिवार को संभाल कर रखते हैं, हमें अपने कार्य, संस्थान और वर्कशॉप को भी संभाल कर रखना चाहिए। वाटिका एनवायरो में विश्वकर्मा पूजा

वाटिका ग्रुप के प्रबंधन संस्थान एनवायरो के सेक्टर 49 स्थित वाटिका सिटी के निवासियों ने बहुत ही उत्साह से शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। वाटिका सिटी के निवासियों ने हवन और पूजन में हिस्सा लिया। पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सौरभ खन्ना ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से सोसायटी में पूजा की तैयारियां चल रही थी। इस मौके पर भजन कीर्तन के बाद भंडारे का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

chat bot
आपका साथी