वीरांगनाएं और पूर्व सैनिक सम्मानित

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के पूर्व सैनिक सैल की ओर से वीर अहीरों और वीर नारियों के सम्मान में शौर्य दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:05 PM (IST)
वीरांगनाएं और पूर्व सैनिक सम्मानित
वीरांगनाएं और पूर्व सैनिक सम्मानित

जासं, गुरुग्राम: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के पूर्व सैनिक सेल की ओर से वीर अहीरों और वीर नारियों के सम्मान में शौर्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम राजस्थान के नीमराणा में 16 फरवरी को आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता डॉ. करण सिंह ने की। इस मौके पर जनरल (रिटा.) जेबीएस यादव, वाइस एडमिरल (रिटा.) पारसनाथ, ब्रिगेडियर (रिटा.)करतार, ब्रिगेडियर (रिटा.) राजकिशन व सैन्य अधिकारी (रिटा.) रोहिताश और अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

भूतपूर्व सैनिक सेल के अध्यक्ष कर्नल(रिटा.) एमएल यादव ने बताया कि कार्यक्रम में यादव शौर्य गाथा पुस्तक का विमोचन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की। इस दौरान पूर्व सैनिक व 1948 से 2019 तक शहीद हुए सैनिकों की 40 वीरांगनाओं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और उन्हें वित्तीय सहायता भी दी गई। इस मौके पर कोलंबिया एशिया अस्पताल की ओर से 'हेल्दी हार्ट' जांच शिविर लगाया गया।

chat bot
आपका साथी