वामन जयंती पर निकाली रथ यात्रा

जल झूलनी एकादशी पर भगवान वामन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बृहस्पतिवार को भगवान वामन की बैंड बाजे के साथ रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में भगवान शिव, कृष्ण, मां दुर्गा की मनमोहक झांकियां निकाली गई। उससे पहले श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती उतारकर समाज व परिवार की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। इसके बाद रैली मार्केट कमेटी के समीप मेला ग्राउंड में पहुंची और श्रद्धालुओं ने भगवान वामन के दर्शन करके प्रसाद ग्रहण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 04:49 PM (IST)
वामन जयंती पर निकाली रथ यात्रा
वामन जयंती पर निकाली रथ यात्रा

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: जल झूलनी एकादशी पर भगवान वामन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बृहस्पतिवार को भगवान वामन की बैंड बाजे के साथ रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में भगवान शिव, कृष्ण, मां दुर्गा की मनमोहक झांकियां निकाली गईं। इससे पहले श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती उतारकर समाज व परिवार की खुशहाली के लिए दुआएं मांगीं। इसके बाद रैली मार्केट कमेटी के समीप मेला ग्राउंड में पहुंची और श्रद्धालुओं ने भगवान वामन के दर्शन करके प्रसाद ग्रहण किया।

श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर बढ़ रहे पाप व राजा बली के घमंड का नाश करने के लिए वामन अवतार का रूप धारण किया था। राजा बली को घमंड हो गया था कि पृथ्वी पर उनसे बड़ा दानी कोई नहीं है। उसका घमंड तोड़ने के लिए वामन भगवान ने मात्र तीन गज जमीन देने की बात कही। बली उस जमीन को नहीं दे पाए और वामन के पैरों में गिरकर क्षमा मांगने लग गए। भगवान इतने दयालु हो गए कि राजा को क्षमा करके अपनी शरण में ले लिया था। उसी दिन से जल झूलनी एकादशी को वामन जयंती के रूप में मनाया जाता है।

रथयात्रा राजीव चौक, जैन मंदिर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, प्राचीन काला महादेव मंदिर, दिल्ली दरवाजा, बस अड्डा आदि स्थानों से भाईचारे का संदेश देती हुई मार्केट कमेटी मेला मैदान में पहुंची। यात्रा में अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार गोयल, नपा पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल, पार्षद कप्तान शर्मा, पूर्व पार्षद विजय कुमार गोयल, उदय चंद सैनी, शंकर अग्रवाल, विरेंद्र कुमार गुप्ता, राज कुमार शमर, बाबू राम भंडारी, सुंदर लाल गोयल, सुभाष तायल, राहुल तायल, पुजारी रमेश शर्मा, राजीव मंगला, रमेश गर्ग, प्रदीप गुप्ता ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी