हेल्पलाइन नंबर पर दें जाम की सूचना

ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में गुरुग्राम पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं। लोग डायल 1095 एवं 0124-23

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 05:49 PM (IST)
हेल्पलाइन नंबर पर दें जाम की सूचना
हेल्पलाइन नंबर पर दें जाम की सूचना

जासं, गुरुग्राम: ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में गुरुग्राम पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं। लोग डायल 1095 एवं 0124-2386000 पर फोन करके ट्रैफिक जाम, सड़क दुर्घटना की सूचना सीधे ट्रैफिक पुलिस को दे सकेंगे। साथ ही लोग सुझाव भी दे सकेंगे। सुझावों के ऊपर ट्रैफिक पुलिस काम करेगी।

पुलिस आयुक्त केके राव ने इस साल के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था की मजबूती के ऊपर विशेष रूप से काम करने का संकल्प ले रखा है। इस दिशा में कई कदम उठाए जा चुके हैं। इफको चौक सहित कई चौराहों के नजदीक ट्रैफिक डायवर्ट किया जा चुका है। इससे संबंधित चौराहों के नजदीक ट्रैफिक जाम से काफी हद तक निजात मिली है। पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) हिमांशु गर्ग का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से शहर में किसी भी जगह पर अगर ट्रैफिक जाम है या ट्रैफिक से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो सूचना दी जा सकती है। चालान के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी