बुलेट का कटा 51 हजार का चालान, जब्त

बगैर किसी कागजात के बुलेट चला रेड लाइट जंप करना युवक को मंहगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार शाम सेठी चौक पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालक को 51 हजार 500 रुपये का चालान थमाने के बाद बाइक जब्त कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:25 PM (IST)
बुलेट का कटा 51 हजार का चालान, जब्त
बुलेट का कटा 51 हजार का चालान, जब्त

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बिना किसी कागजात के बुलेट चला रहे शख्स को रेड लाइट जंप करना महंगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार शाम सेठी चौक पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालक को 51,500 रुपये का चालान थमाने के बाद बाइक जब्त कर ली। पुलिस के मुताबिक बाइक किसी सफाई कर्मचारी की थी। इसके बाद कुछ कर्मचारी वहां पर एकत्र हो गए और विरोध भी किया मगर पुलिस कार्रवाई कर चुकी थी।

ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक का रेड लाइट जंप करने, कागज न होने, प्रेशर हॉर्न, गलत नंबर प्लेट, साइलेंसर, दु‌र्व्यवहार आदि 11 ट्रैफिक नियम तोड़ने पर यह चालान किया। चालान करने वाले अधिकारी जोनल ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया कि बाइक चालक सुमित को चेकिग करते वक्त रेड लाइट जंप करने पर पकड़ा गया। इसके बाद जब बाइक के कागज मांगे तो चालक दिखा नहीं पाया। बाइक साहिल नामक युवक के नाम है।

chat bot
आपका साथी