शहर के चार इलाकों में हुई चोरी की वारदात

शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले 24 घंटे में चार इलाकों में चोरी की वारदात हुई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 08:40 PM (IST)
शहर के चार इलाकों में हुई  चोरी की वारदात
शहर के चार इलाकों में हुई चोरी की वारदात

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले 24 घंटे में चार इलाकों में चोरी की वारदात हुई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-10 निवासी कृष्ण सिंह ने बताया कि वह सेक्टर-37 स्थित तनिष्क आटोमोबाइल कंपनी में महाप्रबंधक हैं। 12 जुलाई से 15 जुलाई तक वह अवकाश पर थे। 16 जुलाई को वापस आए तो उन्हें कंपनी के स्पेयर पार्ट इंचार्ज का फोन आया कि स्टोर का शीशा टूटा है। खिड़की खुली हुई है और आसपास खून बिखरा हुआ है। यहां से काफी सामान चोरी हुआ है। घर से गहने व नकदी चोरी

भोंडसी थाना पुलिस को दी शिकायत में झुंझुनू राजस्थान निवासी मुकेश ने बताया कि वह भोंडसी में रहते हैं। 17 जुलाई को वह शादी समारोह में शामिल होने महेंद्रगढ़ गए थे। घर को ताला लगाकर चाबी पड़ोसियों को दे गए थे। अगले दिन दोपहर को पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। शाम को वापस आने के बाद चेक किया तो पाया कि घर पर रखे गहने व 38 हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं। एटीएम की बैटरी चुरा ले गए

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के महाप्रबंधक नितिन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 जुलाई की रात को बैंक एटीएम के सुरक्षाकर्मी ने फोन कर सूचना दी कि एटीएम रूम का पिछला दरवाजा टूटा हुआ है। यहां रखी हुई बैटरी चोरी हैं। बैंक प्रबंधक ने जब जांच की तो पाया कि एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब हैं। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

उधर, सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-47 निवासी वरूण तंवर ने बताया कि 16 जुलाई को वह अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में लैपटाप पर काम कर रहे थे। काम करने के बाद वह दो लैपटाप पहली मंजिल पर छोड़कर नीचे कमरे में आ गए। अगले दिन सुबह जब वह उपर कमरे में गए तो वहां दोनों लैपटाप गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी