शहर में बढ़ता जा रहा है चोरों का आतंक

चोरी की वारदात को देखते हुए कई इलाकों के लोग दिन में भी घर बंद करके कहीं जाने से हिचकने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 04:57 PM (IST)
शहर में बढ़ता जा रहा है चोरों का आतंक
शहर में बढ़ता जा रहा है चोरों का आतंक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रोजाना औसतन सात से आठ चोरी की वारदात हो रही हैं। लोग एक से दो घंटे के लिए भी बाहर निकलते हैं, उसी बीच चोरी हो जाती है। मंगलवार को विभिन्न थानों में जहां चोरी के सात मामले दर्ज किए गए थे वहीं बुधवार को नौ मामले दर्ज किए गए। इनमें से अधिकतर मामले बाइक चोरी के हैं। दो मामले घरों में चोरी के हैं।

शहर के पालम विहार, सूर्य विहार, सेक्टर-56, सेक्टर-40, सेक्टर-10 एवं सेक्टर-50 सहित कई इलाकों में चोरी की वारदात अधिक हो रही है। कई बार बदमाश हथियारों से भी लैस होते हैं। मंगलवार देर रात क्राइम ब्रांच बिलासपुर की टीम ने बाइक चोरी के आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। इसी तरह दमदमा इलाके में चोरी करने पहले बदमाशों ने लोगों को डराने के लिए फायरिग की थी। घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं लोग

चोरी की वारदात को देखते हुए कई इलाकों के लोग दिन में भी घर बंद करके कहीं जाने से हिचकने लगे हैं। सूर्य विहार निवासी सतीश शर्मा पिछले सप्ताह शनिवार दोपहर अपनी पत्नी के साथ नजदीकी मार्केट में कुछ खरीदारी के लिए गए थे। लगभग दो घंटे बाद लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। आलमारी से 1.55 लाख रुपये के अलावा 1300 अमेरिकन डॉलर, 2000 आस्ट्रेलियन डॉलर के साथ ही एक सेट आभूषण भी गायब थे। इस तरह की वारदात शहर के कई इलाकों में हो चुकी हैं। चोरों पर लगाम लगाने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कई बदमाश पकड़े भी जा चुके हैं। जल्द ही सभी बदमाशों को काबू किया जाएगा।

-प्रीतपाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम), गुरुग्राम

chat bot
आपका साथी