बदमाशों ने युवक को लूटा, दो महिलाओं से चेन छीनी

बेखौफ झपटमारों ने 24 घंटों में तीन वारदातों को अंजाम दिया गया है। बाइक से आए झपटमारों ने दो महिलाओं से चेन छीन ली वहीं एक युवक से पिस्टल दिखा 11 हजार रुपये लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:33 AM (IST)
बदमाशों ने युवक को लूटा, दो महिलाओं से चेन छीनी
बदमाशों ने युवक को लूटा, दो महिलाओं से चेन छीनी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : बेखौफ झपटमारों ने 24 घंटों में तीन वारदातों को अंजाम दिया गया है। बाइक से आए झपटमारों ने दो महिलाओं से चेन छीन ली, वहीं एक युवक से पिस्टल दिखा 11 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर लिए मगर बदमाश पकड़े नहीं गए। पहली वारदात

बल्लभगढ़ निवासी अमित सोमवार रात करीब तीन बजे गुरुग्राम के सेक्टर-34 स्थित अपनी कंपनी से घर के लिए जा रहे थे। लघुशंका करने के लिए बंधवाड़ी मोड़ के पास उन्होंने कार रोक दी। जैसे ही वापस कार के पास आए। बाइक से आए दो युवकों में से एक ने पिस्टल कनपटी पर लगा दी। डराने के लिए हवा में गोली भी चलाई। बदमाशों ने पीड़ित से 11 हजार रुपये, मोबाइल फोन और सोने की चेन लूट ली और भाग गए। जांच अधिकारी एएसआइ अमित ने बताया कि बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहना हुआ था। डीएलएफ फेज-1 थाना में मामला दर्ज किया है।

दूसरी वारदात

बाइक सवार झपटमारों ने सोमवार सुबह सुखराली चौक फ्लाईओवर के पास आयुर्वेद क्लीनिक संचालिका के गले से सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-17/18 थाने मे दर्ज किया है।

ओमनगर निवासी मोनिका ने पुलिस को बताया कि उनका करनाल में आयुर्वेद क्लीनिक है। सोमवार सुबह छह बजे उन्होंने अपने घर से इफको चौक जाने के लिए उबर बाइक बुक की थी। जैसे ही वह सुखराली के पास फ्लाईओवर के नीचे पहुंची तो पीछे से एक बाइक से आए दो युवकों ने ओवरटेक कर बाइक रोकने का इशारा किया। मोनिका कुछ समझ पाती इतने में बाइक सवार युवक ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली और भाग गए। झपटमारों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी।

तीसरी वारदात

इफको चौक के पास ही एक युवक के गले से बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। घटना मंगलवार शाम को हुई। पुलिस सूचना के बाद जांच कर रही है। चेन छीनने वाला युवक पैदल ही आया था और चेन छीनने के बाद भाग गया।

chat bot
आपका साथी