फेस्टिवल सीजन में द ग्रेट शॉपिग उत्सव का तड़का

दैनिक जागरण का द ग्रेट इंडियन शॉपिग उत्सव 2019 फेस्टिवल सीजन को और यादगार बना रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:29 PM (IST)
फेस्टिवल सीजन में द ग्रेट शॉपिग उत्सव का तड़का
फेस्टिवल सीजन में द ग्रेट शॉपिग उत्सव का तड़का

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: दैनिक जागरण का द ग्रेट इंडियन शॉपिग उत्सव 2019 फेस्टिवल सीजन को और यादगार बना रहा है। जो भी रिटेलर्स इस फेस्टिवल के भागीदार हैं उन्हें कारोबारी ²ष्टि से भरपूर लाभ हो रहा है। कारोबारियों से लेकर ग्राहक तक में इस समय भारी उत्साह है। शॉपिग उत्सव का क्रेज लोगों में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आज बाजार में जो भी ग्राहक खरीदारी के लिए आ रहे हैं, उनमें ऐसे लोगों की संख्या सबसे अधिक है, जिन्हें इस उत्सव के बारे में जानकारी है। वह उन्हीं दुकानों व शोरूम में जाना पसंद कर रहे हैं, जहां यह उत्सव चल रहा है। खरीदारी के बाद वह कूपन जरूर भर रहे हैं।

दैनिक जागरण का यह शॉपिग उत्सव गुरुग्राम में लगातार 36 दिन के लिए है। ग्राहकों की उत्सव के प्रति बढ़ती यह दिलचस्पी कारोबारियों को खूब भा रही है। दुकानदार भी अपने यहां आने वाले ग्राहक को शॉपिग से पहले दैनिक जागरण के इस उत्सव के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यहां शॉपिग करने वाले ग्राहकों को बस एक कूपन भरकर वहां लगे एक्रेलिक बॉक्स में डालना होता है। इससे वह लकी ड्रा में भाग्यशाली होने पर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं। यह उत्सव जहां ग्राहकों के लिए खास है वहीं पर कारोबारियों के लिए भी विशेष है। इसके माध्यम से एक तरफ शोरूम की लोकप्रियता बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कारोबार भी बढ़ रहा है। लकी ड्रा में सफल ग्राहकों को काफी कुछ जीतने का मौका मिलेगा। इसमें एक कार, 28 स्पो‌र्ट्स साइकिल, 28 एलईडी टीवी, 56 माइक्रोवेव ओवन एवं 56 मोबाइल फोन शामिल हैं।

द ग्रेट इंडियन शॉपिग उत्सव के भागीदारों में सदर बाजार एवं गुरुद्वरा रोड स्थित श्रीराम ज्वेलर्स, भार्गव पैलेस स्थित ललित वॉच कंपनी, सदर बाजार स्थित बॉम्बे ज्वेलर्स, ओल्ड दिल्ली रोड स्थित सिमरन ऑटो, ओल्ड दिल्ली रोड स्थित राजहंस ऑटो, सेक्टर-14 स्थित सुरा'ज क्लोथ, सदर बाजार स्थित अनलिमिटेड जोन, पटेल नगर स्थित आजम प्रॉपर्टी, न्यू शांति नगर स्थित स्माइल प्लस डेंटल क्लीनिक, सदर बाजार स्थित दीपमाला मेंज, बाघनकी पाडा रोड स्थित सेल कॉरपोरेशन, सेक्टर-9ए स्थित शिवानी ए2जेड सॉल्यूशंस, टीकली रोड बादशाहपुर स्थित उपकार हॉस्पिटल, रेड क्रॉस मार्केट स्थित राधे श्याम साइकिल स्टोर (फायर फॉक्स), जैकबपुरा मार्केट स्थित भगत फर्निशर्स, जैन मंदिर रोड सदर बाजार स्थित मुसद्दी लाल ज्वेलर्स, राजीव नगर स्थित मदन ऑटो चक्की, 250 जेएमडी मेगापोलिस सेक्टर-48 सोहना रोड स्थित टाइम्सप्रो कंसल्टिग (रियल एस्टेट सॉल्यूशंस) शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी