वॉक फॉर ए विश वॉकाथन में दिखा भारी उत्साह

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को वॉक फॉर विश कॉकाथन का आयोजन डीएलएफ फेज-2 में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:50 PM (IST)
वॉक फॉर ए विश वॉकाथन में दिखा भारी उत्साह
वॉक फॉर ए विश वॉकाथन में दिखा भारी उत्साह

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को वॉक फॉर विश वॉकाथन का आयोजन डीएलएफ फेज-2 में किया गया। इसमें 500 से अधिक दिव्यांग बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वॉकाथन को डीएलएफ स्क्वायर से जिला उपायुक्त अमित खत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जो डीएलएफ साइबर सिटी से होते हुए वापस डीएलएफ फेज-2 पहुंची।

वॉकाथन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में एक अनूठा कौशल होता है। जरूरी है कि हम उनकी इस क्षमता को समझे और उन्हें सही राह दिखाएं। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में काफी प्रयास कर रही है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि शारीरिक या मानसिक रूप से अशक्त लोगों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें सही दिशा दिखाएं, जिससे कि राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका का अपेक्षित सहयोग मिल सके। समाज में रहने वाले हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह दिव्यांगों को आगे बढ़ने में मदद करें, जिससे कि वह समाज की मुख्यधारा से जुड़े सके। वॉकाथन का आयोजन सीबीआरई द्वारा किया गया। सीबीआरई के अध्यक्ष एवं सीईओ अंशुमान मैगजीन भी इस मौके पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी