देश को आगे बढ़ाने में युवाओं का सबसे बड़ा योगदान

विश्व युवा स्किल दिवस को लेकर सोमवार की देर शाम राजकीय आइटीआइ गुरुग्राम परिसर स्थित सेंटर फॉर वेलफेयर ऑफ स्पीच एंड हियरिग इंपेयर्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:13 PM (IST)
देश को आगे बढ़ाने में युवाओं का सबसे बड़ा योगदान
देश को आगे बढ़ाने में युवाओं का सबसे बड़ा योगदान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: विश्व युवा स्किल दिवस को लेकर सोमवार देर शाम राजकीय आइटीआइ गुरुग्राम परिसर स्थित सेंटर फॉर वेलफेयर ऑफ स्पीच एंड हियरिग इंपेर्यड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मो. इमरान रजा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं की देश की उन्नति में बड़ी भागीदारी है। हर युवा को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह देश और समाज की बेहतरी के लिए अपनी दक्षता का भरपूर इस्तेमाल करे।

कार्यक्रम के दौरान आइटीआइ गुरुग्राम की प्राचार्य गीता आर. सिंह ने बताया कि आइटीआइ में 29 ट्रेड संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान में विद्यार्थियों की संख्या 1404 है। जिले में छह सरकारी आइटीआइ व दो निजी आइटीआइ हैं। गुरुग्राम आइटीआइ को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गोद ले रखा है। उसकी ओर से यहां पर 10 वर्कशॉप स्थापित की गी हैं, जिसके जरिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कंपनी द्वारा विद्यार्थियों के प्लेसमेट में भी मदद की जा रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने अप्रेंटिस रखने वाले सरकारी विभागों व निजी कंपनियों को सम्मानित किया। इसमें गुरुग्राम पुलिस, डीएचबीवीएन, हरियाणा राज्य परिवहन, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के नाम शामिल हैं। जबकि निजी कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, एसपीएम ऑटो कांप सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रेम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, दीवानिया मेडिकल डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल हैं।

आइटीआइ गुरुग्राम द्वारा चार कंपनियों के साथ एमओयू भी किए गए हैं। इनमें रिको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिको एलुमिनियम एंड फेरस ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड, मुंजाल शोवा लिमिटेड आइएमटी मानेसर व मुंजाल शोवा लिमिटेड के नाम शामिल हैं। आइटीआइ सोहना द्वारा दो एमओयू किए गए हैं जो सुब्रोस लिमिटेड व जेबीएम ऑटो लिमिटेड के साथ किए गए।

chat bot
आपका साथी