सुशांत स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर में कॉनक्लेव

सुशांत स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर में 12 से 16 फरवरी के बीच इंटरनेशनल प्ला¨नग और आर्किटेक्चर कॉनक्लेव का आयोजन किया गया। यह एक शैक्षणिक कार्यक्रम था। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में इसमें कला वास्तुकला और शहरीकरण के सामयिक मुद्दों पर परिचर्चा व्याख्यान कार्यशालाएं और प्रदर्शनियां की गई। कार्यक्रम की शुरुआत आइएम चिश्ती द्वारा वास्तुकार सीएचएस झाबवाला के जीवन और कार्य पर चर्चा से हुई। एम्पी थियेटर में द हाउज होल्डर फीचर फिल्म दिखाई गई। विभूति सचदेच और जयपुर साहित्य उत्सव के निदेशक संजय राय ने वास्तुकला लोकप्रिय बनाने पर चर्चा की। मानचित्र कैलिग्राफी पर विशेष प्रदर्शनी लगाई। इस मौके पर संस्थान की पत्रिका वरांडा का लोकार्पण भी किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 08:16 PM (IST)
सुशांत स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर में कॉनक्लेव
सुशांत स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर में कॉनक्लेव

जासं, गुरुग्राम: सुशांत स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर में इंटरनेशनल प्ला¨नग और आर्किटेक्चर कॉनक्लेव का आयोजन किया गया। यह एक शैक्षणिक कार्यक्रम था। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में इसमें कला, वास्तुकला और शहरीकरण के सामयिक मुद्दों पर परिचर्चा, व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रदर्शनियां हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत आइएम चिश्ती द्वारा वास्तुकार सीएचएस झाबवाला के जीवन और कार्य पर चर्चा से हुई। एम्फी थियेटर में द हाउज होल्डर फीचर फिल्म दिखाई गई। विभूति सचदेच और जयपुर साहित्य उत्सव के निदेशक संजय राय ने वास्तुकला लोकप्रिय बनाने पर चर्चा की। मानचित्र, कैलिग्राफी पर विशेष प्रदर्शनी लगाई। इस मौके पर संस्थान की पत्रिका वरांडा का लोकार्पण भी किया गया।

chat bot
आपका साथी