तनिष्का ने स्के¨टग में जीते दो पदक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : कर्नाटक में खेली गई 63वीं राष्ट्रीय स्कूल स्के¨टग प्रतियोगिता 2017

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 05:29 PM (IST)
तनिष्का ने स्के¨टग में जीते दो पदक
तनिष्का ने स्के¨टग में जीते दो पदक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : कर्नाटक में खेली गई 63वीं राष्ट्रीय स्कूल स्के¨टग प्रतियोगिता 2017 में गुरुग्राम की तनिष्का ने दो पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। 9 से 14 दिसंबर तक खेली गई चैंपियनशिप में देशभर के खिलाड़ी शामिल हुए थे। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्र तनिष्का ने अंडर 14 में भाग लिया, जिसने 3 किलोमीटर रोड रेस इवेंट में स्वर्ण पदक जीता और 500 मीटर ¨रक रेस इवेंट में रजत पदक हासिल किया। तनिष्का ने 2016 चैंपियनशिप में भी रजत व कांस्य पदक जीते हैं।

शहर गुरुग्राम में सेंटर पीबीएन स्कूल सेक्टर 17 में खेली गई जिला स्तरीय स्के¨टग प्रतियोगिता में अंडर 6 आयु वर्ग में भाग लेते हुए गर्विता रावत ने दो पदक हासिल किए। गर्विता ने लांग रेस में रजत व शार्ट रेस में कांस्य पदक हासिल किए। चैंपियनशिप 9 दिसंबर को खेली गई थी।

chat bot
आपका साथी