राज्य स्तरीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज

सोमवार को गांव भोंडसी स्थित आरबीएसएम स्कूल में राज्य स्तरीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 06:25 PM (IST)
राज्य स्तरीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज
राज्य स्तरीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज

संवाद सहयोगी, सोहना: सोमवार को गांव भोंडसी स्थित आरबीएसएम स्कूल में राज्य स्तरीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-17, 19 लड़के व लड़कियां शामिल हैं। प्रदेशभर से प्रतियोगिता में 250 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और दो दिन पदकों के लिए निशाना लगाएंगे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने किया। जिला शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी जगदीश अहलावत ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए अंडर-19 में 50 व 30 मीटर दूरी पर लक्ष्य साधना है। अंडर-17 में 40 व 30 मीटर दूरी पर लक्ष्य साधना है। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेली जाने वाली स्कूली प्रतियोगिता में प्रदेश की तरफ से भाग लेंगे। अहलावत ने कहा कि मुकाबले कड़े हैं और खिलाड़ियों के बीच करीब मुकाबलों में हार जीत होगी। इस मौके पर आरबीएसएम स्कूल चेयरमैन भागीरथ राघव और अंजीला चौधरी व अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी