दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन

स्थित प्रेसिडियम स्कूल में खेली गई दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 11 और 17 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए थे। लड़कों के अंडर 11 आयु वर्ग में ध्रुव खोसला प्रथम और निर्णय गर्ग द्वितीय व अर्शप्रीत तृतीय स्थान रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:32 AM (IST)
दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन
दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सेक्टर 57 स्थित प्रेसीडियम स्कूल में खेली गई दो दिवसीय जिलास्तरीय अंडर-11 और 17 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए थे। लड़कों के अंडर-11 आयु वर्ग में ध्रुव खोसला प्रथम और निर्णय गर्ग द्वितीय व अर्शप्रीत तृतीय स्थान रहे। स्पर्श बिष्ट चौथे स्थान पर रहे। लड़कियों के अंडर 11 आयु वर्ग में अद्विका सिंह प्रथम, रिधिका कोटिया द्वितीय, आयशा वाधवानी तृतीय और वर्णिका वशिष्ट चौथे व इशिका गुप्ता पांचवे स्थान पर रही। लड़कों के अंडर 17 आयु वर्ग में मिहिर गोदावत प्रथम, जय मेहतानी द्वितीय व रसेश राणा तृतीय और शांतनु चौथे स्थान पर रहे। लड़कियों के अंडर 17 आयु वर्ग में नव्या तायल प्रथम, तनिष्का कोटिया द्वितीय और प्रणीता तंवर तृतीय व राजराजेश्वरी देशमुख चौथे स्थान पर रही। जिला शतरंज एसोसिएशन के महासचिव नरेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के 11 आयु वर्ग में 83 खिलाड़ी शामिल थे। जिसमें 61 लड़के और 22 लड़कियां शामिल थी।अंडर 17 आयु वर्ग में 22 लड़के और 10 लड़कियां भाग ले रहीं थी।

शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान रहने वाले खिलाड़ी अगले माह गुरुग्राम में अंडर 11 वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 4 से 5 मई में खेली जाएगी और पंचकूला में अंडर 17 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17 से 19 मई खेली जाएगी ओर इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी