शुक्रवार तक कर सकते हैं कैश अवॉर्ड के लिए आवेदन

प्रदेश खेल विभाग ने खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड आवेदन जमा कराने के लिए कुछ दिन का समय बढ़ा दिया है। अब खिलाड़ी अपना आवेदन 22 फरवरी शुक्रवार तक जमा करा सकते हैं। सोमवार को चंडीगढ़ से सभी जिला खेल अधिकारियों आदेश भेजे गए हैं। पहले आवेदन जमा कराने के लिए 12 फरवरी का समय था लेकिन कुछ खिलाड़ी आवेदन जमा नहीं करा पाए थे। जिस कारण खिलाड़ियों को आवेदन जमा कराने के लिए समय दिया है। खिलाड़ी को आवेदन करने के लिए इसमें वर्ष 2016-17 में जिन खिलाड़ियों ने 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक सब जूनियर व जूनियर तक पदक जीते हैं वह आवेदन कर सकता है। इसी तरह वर्ष 2017-1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:01 PM (IST)
शुक्रवार तक कर सकते हैं कैश अवॉर्ड के लिए आवेदन
शुक्रवार तक कर सकते हैं कैश अवॉर्ड के लिए आवेदन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : प्रदेश खेल विभाग ने खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड आवेदन जमा कराने के लिए कुछ दिन का समय बढ़ा दिया है। अब खिलाड़ी अपना आवेदन 22 फरवरी शुक्रवार तक जमा करा सकते हैं। सोमवार को चंडीगढ़ से सभी जिला खेल अधिकारियों आदेश भेजे गए हैं। पहले आवेदन जमा कराने के लिए 12 फरवरी का समय था लेकिन कुछ खिलाड़ी आवेदन जमा नहीं करा पाए थे। जिस कारण खिलाड़ियों को आवेदन जमा कराने के लिए समय दिया है।

खिलाड़ी को आवेदन करने के लिए इसमें वर्ष 2016-17 में जिन खिलाड़ियों ने 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक सब जूनियर व जूनियर तक पदक जीते हैं वह आवेदन कर सकता है। इसी तरह वर्ष 2017-18 में 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने भी अपना आवेदन करना है। 2018-19 में 1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक की खेल उपलब्धि हासिल करने वाले सब जूनियर व जूनियर और सीनियर वर्ग के सभी खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं वह खिलाड़ी अपना आवेदन 12 फरवरी 2019 तक कर दे। जिला खेल अधिकारी राज यादव ने कहा कि खिलाड़ी खेल विभाग की साइट www.द्धड्डह्म4ड्डठ्ठड्डह्यश्चश्रह्मह्लह्य.द्दश्र1.द्बठ्ठ से फॉर्म ले सकता है।

chat bot
आपका साथी