खेल: राजस्थान ने हरियाणा को सात विकेट से हराया

कूच बिहार ट्रॉफी 201

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 03:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 03:31 PM (IST)
खेल: राजस्थान ने हरियाणा को सात विकेट से हराया
खेल: राजस्थान ने हरियाणा को सात विकेट से हराया

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कूच बिहार ट्रॉफी 2018-19 में हरियाणा-राजस्थान अंडर-19 टीमों के बीच खेले गए चार दिवसीय मैच में राजस्थान टीम ने जीत दर्ज की। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित टेरी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में राजस्थान टीम को जीत के लिए 129 रनों का टारगेट मिला था और राजस्थान टीम ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल की। इस मैच में राजस्थान टीम को अंक मिले और हरियाणा टीम को कोई अंक नहीं मिला। इस मैच में हरियाणा टीम संघर्ष करती दिखी। टीम ने अपनी पहली पारी में 111 रन बनाए थे।

वहीं राजस्थान टीम ने पहली पारी में 312 रन बनाकर 201 रन की बढ़त बनाई। टीम के बल्लेबाज डीआर गजराज ने शानदार 189 रनों की पारी खेली थी। हरियाणा टीम ने दूसरी पारी में 329 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज सागर 141 व डीए ठकराल 80 रनों की ठोस पारी खेलकर टीम को संघर्ष लायक स्कोर दिया। राजस्थान टीम ने दूसरी पारी में 35.2 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम के बल्लेबाज एचके जोशी ने 73 रन व एसए अहूजा ने 22 व एएस गौतम ने 17 रन का योगदान दिया। हरियाणा टीम के गेंदबाज एएस ¨सधू ने 3 विकेट लिए।

मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी रही। राजस्थान टीम के गेंदबाज एएम ¨सह ने मैच में 5, आरएम बिश्नोई ने 7, एचडी शर्मा ने 4 और हरियाणा टीम के गेंदबाज नीरज ने 3, यशजीत ने 3, एएस ¨सधू ने 3 विकेट हासिल किए।

chat bot
आपका साथी