रिद्मिक जिमनास्टिक में जिले के खिलाड़ियों ने जीते पदक

रोहतक में खेली गई राज्य स्तरीय इंटर सेंटर जिमनास्टिक प्रतियोगिता में गुरुग्राम की खिलाड़ियों ने रिद्मिक जिमनास्टिक स्पर्धा में पदक जीते।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 04:12 PM (IST)
रिद्मिक जिमनास्टिक में जिले के खिलाड़ियों ने जीते पदक
रिद्मिक जिमनास्टिक में जिले के खिलाड़ियों ने जीते पदक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: रोहतक में खेली गई राज्यस्तरीय इंटर-सेंटर जिमनास्टिक प्रतियोगिता में गुरुग्राम की खिलाड़ियों ने रिद्मिक जिम्नास्टिक स्पर्धा में पदक जीते। प्रशिक्षक कविता सैनी ने बताया कि अंडर-11 में गुरुग्राम टीम द्वितीय रही और गुरुग्राम की खिलाड़ी सारा ने रिबन स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 में गुरुग्राम टीम प्रथम रही और एकल ऑल राउंड मुकाबले में गुरुग्राम की लाइफ प्रथम व ध्रुवी द्वितीय रही।

एपरेटिस स्पर्धा में ध्रुवी प्रथम व लाइफ द्वितीय और बॉल स्पर्धा में लाइफ प्रथम व ध्रुवी द्वितीय स्थान पर रही। क्लब्स स्पर्धा में लाइफ प्रथम, ध्रुवी तृतीय स्थान पर रही। अंडर-15 में गुरुग्राम द्वितीय स्थान पर रही। एकल मुकाबले में गुरुग्राम की तेजस्वनी तृतीय स्थान पर रही। रस्सी स्पर्धा में विदुशी द्वितीय और बॉल स्पर्धा विदुशी द्वितीय व क्लब्स स्पर्धा में विदुशी द्वितीय पर रहने के साथ टीम को द्वितीय स्थान मिला।

chat bot
आपका साथी