लॉयर्स प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आगाज

लीग टूर्नामेंट का आगाज हुआ। सेक्टर-34 स्थित डीपीजी कॉलेज परिसर में लॉयर्स प्रीमियर नॉक आउट लीग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट चार दिन खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 17 टीमें भाग ले रही है और 10 व 11 12 मई को मुकाबले होंगे और फाइनल मुकाबला 19 मई को खेला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 07:22 PM (IST)
लॉयर्स प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आगाज
लॉयर्स प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आगाज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर में शुक्रवार को लॉयर्स प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आगाज हुआ। सेक्टर-34 स्थित डीपीजी कॉलेज परिसर में लॉयर्स प्रीमियर नॉक आउट लीग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट चार दिन खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 17 टीमें भाग ले रही हैं और 10, 11 व 12 मई को मुकाबले होंगे। फाइनल मुकाबला 19 मई को खेला जाएगा। सोहना व पटौदी जिला टैक्सेशन बार एसोसिएशन और नूंह बार एसोसिएशन की टीमों के अलावा 13 टीमें गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन की शामिल हैं। टूर्नामेंट संयोजक जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव विनोद कटारिया ने बताया कि शुक्रवार शाम को टूर्नामेंट का आगाज हुआ और पहला मुकाबला गुरुग्राम लीगल इलेवन और लीगल स्पाटन टीमों के बीच खेला शुरू हुआ। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट मीर सिंह यादव, सचिव कमलजीत कटारिया और पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के पूर्व सदस्य जेके महेश्वरी और अन्य बड़ी संख्या में एडवोकेट उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी