एथलेटिक के करीबी मुकाबलों में हुआ हार-जीत का फैसला

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बुधवार को जिला स्तर पर खेल महाकुंभ का आगाज हुआ। खेल महाकुंभ म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Sep 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Sep 2017 03:00 AM (IST)
एथलेटिक के करीबी मुकाबलों में हुआ हार-जीत का फैसला
एथलेटिक के करीबी मुकाबलों में हुआ हार-जीत का फैसला

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बुधवार को जिला स्तर पर खेल महाकुंभ का आगाज हुआ। खेल महाकुंभ में भाग लेने का उत्साह युवाओं के सिर चढ़कर बोला। एथलेटिक कोच राज यादव ने बताया कि लड़कियों के वर्ग में 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें कड़े मुकाबलों में फैसले हुए। खिलाड़ियों में खेल महाकुंभ को लेकर इस कदर क्रेज था कि हर कोई जीत दर्ज करना चाहता था, क्योंकि कई वर्ष बाद ऐसा कोई खेल महाकुंभ राज्य स्तर पर खेला जाना है जिसमें भाग लेने का मौका मिलेगा। जिला खेल अधिकारी परसराम ने बताया कि पहले दिन एथलेटिक व बास्केटबाल में लड़कियों के मुकाबले ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेले गए।

26 खेलों का होगा आयोजन: खेल महाकुंभ में 26 खेलों का आयोजन होना और जिला स्तर पर 22 खेलों का आयोजन अलग अलग दिन किया जाएगा, जो अगले दस दिन तक खेले जाएंगे। तीरंदाजी, एथलेटिक, बैड¨मटन, बास्केटबाल, बा¨क्सग, फुटबाल, जिमनास्टिक, हैंडबाल, हाकी, जूडो, खो-खो, नेटबाल, तैराकी, टेबल टेनिस, लान टेनिस, वालीबाल, कुश्ती, वेटलि¨फ्टग, वूशु, सर्कल कबड्डी व नेशनल कबड्डी, ताइक्वांडो, शू¨टग, साइकि¨लग, रस्साकशी खेल शामिल हैं।

एथलेटिक:

अंडर-17 के 100 मीटर रेस इवेंट में अनुष्का ने प्रथम हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान लक्ष्मी और तीसरे स्थान पर अनुष्का ¨सह ने हासिल किया। 400 मीटर रेस में अंशू कटारिया प्रथम और स्वाती दूसरे स्थान व सुलेखा तीसरे स्थान पर रहीं। 800 मीटर रेस में अनीता प्रथम व अंशिका और इशिका दूसरे वे तीसरे स्थान पर रही। 3 हजार मीटर रेस में अंशिका प्रथम व प्राची दूसरे और चंचल तीसरे स्थान पर रहीं।

शॉटपुट इवेंट में श्वेता प्रथम और नेहा दूसरे व कविता तीसरे स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो इवेंट में श्वेता प्रथम व प्रीति दूसरे और पायल तीसरे स्थान पर रही। लांग जंप इवेंट में स्वाति ने प्रथम व अंशिका ने दूसरा और प्रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाई जंप इवेंट में अंशू ने प्रथम व प्रतिभा ने दूसरा और दिक्षिता ने तीसरा स्थान हासिल किया।

अंडर-14 शाटपुट इवेंट में कविशा प्रथम व सिनू दूसरे और नेहा तीसरे स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो इवेंट में पलक प्रथम और सिनू दूसरे व नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाई जंप इवेंट में नेहा यादव प्रथम व तमन्ना दूसरे और मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। लांग जंप में तमन्ना ने प्रथम और रिया दूसरे व खुशबू तीसरे स्थान पर रही।

100 मीटर रेस में अर्चना प्रथम व आदिती दूसरे और गीतिका तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर इवेंट में अर्चना प्रथम और आदिती दूसरे व रिया तीसरे और 400 मीटर रेस इवेंट में आदिती प्रथम, गीतिका दूसरे और कविशा तीसरे स्थान पर रही। 600 मीटर रेस इवेंट में उदिती प्रथम रही ओर खुशबू तीसरे व पलक तीसरे स्थान पर।

---------

प्लस-40 आयु वर्ग के 100 मीटर रेस इवेंट में सुनीता प्रथम, निर्मला दूसरे और बबली तीसरे पर रहीं। 400 मीटर रेस में सुनीता,मीना, सरोज और 800 मीटर रेस में सोना, बबली,सरोज व 1500 मीटर रेस में सोना, निर्मला, कमला प्रथम व दूसरे, तीसरे स्थान पर रहीं। शाटपुट इवेंट में राज यादव प्रथम, मीना दूसरे और अनीता तीसरे व डिस्कस थ्रो इवेंट में राज यादव, अनिता, अजित प्रथम व दूसरे, तीसरे स्थान पर रहीं। प्लस-60 वर्ग आयु वर्ग में 100 मीटर रेस व शाटपुट इवेंट में बिमला सैनी प्रथम रहीं।

chat bot
आपका साथी