दिल्ली-रेवाड़ी हिसार के बीच 16 अगस्त से चलेगी स्पेशल ट्रेन

- पैसेंजर ट्रेन की जगह चलाई गई ट्रेन का किराया अधिक होगा - दैनिक यात्रियों की जनरल बोगी रहेंगी तो किराया पैसेंजर ट्रेन वाला ही लिया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2022 08:22 PM (IST)
दिल्ली-रेवाड़ी हिसार के बीच 16 
अगस्त से चलेगी स्पेशल ट्रेन
दिल्ली-रेवाड़ी हिसार के बीच 16 अगस्त से चलेगी स्पेशल ट्रेन

संवाद सहयोगी, हेलीमंडी (गुरुग्राम): कोरोना संकट के पहले दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी से हिसार के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को 16 अगस्त से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है। इसके लिए रेलवे की ओर से घोषणा भी कर दी गई है। इस ट्रेन में सभी बोगी जनरल होंगी पर किराया यात्रियों से स्पेशल ट्रेन की तरह से लिया जाना तय हुआ है। दैनिक रैली यात्री समन्वय समिति रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन के अध्यक्ष पीएल वर्मा तथा दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड के अध्यक्ष योगेंद्र चौहान ने सभी पैसेंजर ट्रेन की भरपाई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने पर सरकार तथा रेल प्रशासन का आभार जताया है। हमारी मांग है कि किराया पैसेंजर ट्रेन की तरह से लिया जाए।

अतीत में दिल्ली -हिसार के बीच चलते रही ट्रेन संख्या 54309/10 अब स्पेशल ट्रेन संख्या 04351/52 के नाम से 16 अगस्त से दिल्ली से तथा 17 अगस्त से हिसार से चलने जा रही है। दिल्ली से यह प्रात: पांच बजे चलकर गुरुग्राम 6:05 पर, पटौदी रोड स्टेशन 6:45 पर, रेवाड़ी 7:30 पर तथा हिसार दोपहर 1:50 पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हिसार से प्रात: 4:35 पर चलकर रेवाड़ी 10:10 पर, पटौदी 10:49 पर, गुरुग्राम 11:45 पर और पुरानी दिल्ली दोपहर 1-05 पर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी