अत्याधुनिक सिस्टम से लैस तीन स्कॉर्पियो पुलिस को सौंपी

अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए गुरुग्राम पुलिस के बेड़े में मंगलवार को आधुनिक सुविधाओं से लैस तीन स्कॉर्पियों शामिल हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 07:54 PM (IST)
अत्याधुनिक सिस्टम से लैस तीन स्कॉर्पियो पुलिस को सौंपी
अत्याधुनिक सिस्टम से लैस तीन स्कॉर्पियो पुलिस को सौंपी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस के बेड़े में मंगलवार को आधुनिक सुविधाओं से लैस तीन स्कॉर्पियो शामिल की गईं। सीएसआर के तहत डीएलएफ प्रबंधन की ओर से दिए गए तीनों वाहनों को पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन वाहनों के शामिल होने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी। तीनों का उपयोग क्यूआरटी दस्ता करेगा।

तीनों स्कार्पियो की छत खुल सकती है और उसमें हाइड्रोलिक क्यूपोला युक्त लाइट मशीन गन लगाने की व्यवस्था भी है। इस लाइट मशीन गन का इस्तेमाल करने वाले के पास यह विकल्प होगा कि चलती गाड़ी में भी वह इसे 360 डिग्री तक मोड़कर इसका उपयोग कर सकता है। गाड़ियों में फॉग लाइट और इंटरसेप्टर भी है जो विपरीत परिस्थितियों में इसके उपयोग को सुगम बनाता है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इन्हें वीवीआइपी आवाजाही के अलावा शहर में पेट्रोलिग के लिए उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि डायल-100 कंट्रोल रूम से भी इन गाड़ियों को जोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) हिमांशु गर्ग, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) शशांक कुमार सावन, पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजीव देशवाल,सहायक पुलिस आयुक्त पंखुड़ी, सहायक पुलिस आयुक्त उषा कुंडू, डीएलएफ फाउंडेशन के सीईओ डॉ. विनय साहनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।ॉ

chat bot
आपका साथी