रजिस्ट्री टोकन को लेकर तहसील में वकीलों का हंगामा

रजिस्ट्री करने के लिए टोकन देने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए वकीलों ने मंगलवार को सोहना तहसील में हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 06:11 AM (IST)
रजिस्ट्री टोकन को लेकर तहसील में वकीलों का हंगामा
रजिस्ट्री टोकन को लेकर तहसील में वकीलों का हंगामा

संवाद सहयोगी, सोहना: रजिस्ट्री करने के लिए टोकन देने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए वकीलों ने मंगलवार को सोहना तहसील में हंगामा किया। वकीलों का आरोप है कि तहसील कार्यालय से जारी होने वाले टोकन में गड़बड़ी की जा रही है। चहेतों को टोकन बांटे जा रहे हैं। उधर, तहसीलदार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाने की बात कही है।

काफी संख्या में वकील तहसील कार्यालय पहुंचे थे। बार एसोसिएशन के सचिव राजकिशोर, एडवोकेट लखविदर खटाना, एडवोकट अनूप, राजकुमार का कहना है कि तहसील कार्यालय से जारी होने वाले टोकन नजदीकियों को ही बांटे जा रहे हैं। कुल 50 टोकन देने की सीमा है, जिसमें 25 टोकन ऑनलाइन व 25 टोकन तहसील कार्यालय से जारी होते हैं। वकीलों का कहना है कि इस संबंध में उपायुक्त को शिकायत दी जाएगी। - टोकन देने में कोई गड़बड़ी नहीं है। मामले के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

-बंसीलाल, तहसीलदार सोहना

chat bot
आपका साथी