रोटरी इंटरनेशनल का तीन दिवसीय सम्मेलन संपन्न

रोटरी इंटरनेशनल का तीन दिवसीय सम्मेलन एंबियंस मॉल के होटल लीला में मंगलवार शाम संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 07:53 PM (IST)
रोटरी इंटरनेशनल का तीन दिवसीय सम्मेलन संपन्न
रोटरी इंटरनेशनल का तीन दिवसीय सम्मेलन संपन्न

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: रोटरी इंटरनेशनल का तीन दिवसीय सम्मेलन एंबियंस मॉल के होटल लीला में मंगलवार शाम संपन्न हो गया। अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (3011) सुरेश भसीन ने की जबकि रोटरी इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट के प्रतिनिधि रोटेरियन अतुल गार्गव मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए। सम्मेलन में डिस्ट्रिक्ट द्वारा किए गए कार्यों एवं आगामी कार्यों के बारे में चर्चा की गई।

असिस्टेंट गवर्नर व श्रीराम ज्वेलर्स के निदेशक डॉ. मंदीप किशोर गोयल ने बताया कि कैंसर स्क्रीनिग के साथ ही मेमोग्राफी बस चलाने पर जोर दिया जा रहा है। रोटरी क्लब साउथ सिटी द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने के साथ ही कई कार्य किए जा रहे हैं। गरीब परिवार से संबंध रखने वाले स्कूली बच्चों को सहायता भी पहुंचाई जा रही है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट के 88 क्लब समाज कल्याण के कार्य में बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रहे हैं। रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर कमल सांघवी ने कार्यों की जमकर प्रशंसा की।

सम्मेलन में विनोद बंसल, डॉ. सुशील खुराना, मंजीत साहनी, दीपक कपूर ने भी विचार रखे। इस मौके पर रोटरी क्लब गुरुग्राम के प्रेसिडेंट सुरेंद्र खुल्लर, साउथ सिटी रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट मुनीष खुल्लर के अलावा किशन गोयनका, राजेश सूटा, देवेंद्र जैन, प्रवेश दत्त, जसपाल चड्ढा, संदीप सिघल, जीपी राव, रवि गुप्ता, गरिमा मिश्रा, गौतम चौधरी, त्रिलोक सिंह, दीपाली गोयल, रितु भसीन सहित काफी संख्या में रोटेरियन शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी