हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

पटौदी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:00 PM (IST)
हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

संवाद सहयोगी, पटौदी: पटौदी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 71वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। पटौदी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाल पटौदी में मनाए गए उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण पटौदी के एसडीएम राजेश कुमार प्रजापति ने किया तथा उन्होंने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा पूरी रखने तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं को गिनवाया।

उन्होंने भारत के स्वाधीनता संग्राम पर भी प्रकाश डाला तथा देश को आजाद करवाने वाले वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं अमरबाई तथा अनारो देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्तिपूर्ण तथा विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर एसीपी बीर सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पहलवान दलीप सिंह, तहसीलदार राम निवास, खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल, सीडीपीओ मंजू श्योराण, थाना प्रबंधक सुरेश कुमार, हेलीमंडी नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश यादव, मार्किट कमेटी चेयरमैन डॉ. विजेंद्र यादव, प्राचार्य पुरुषोत्तम, डीपी सुरेंद्र यादव, नगर पालिका सचिव संदीप मलिक, पालिका सचिव संजय रोहिल्ला, सतपाल चौहान, मुकेश शमा, मनोज, महावीर तथा धर्मबीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कुशल मंच संचालन गणित अध्यापिका कनिका ने किया।

इस आयोजन से नगरपालिका पटौदी के अध्यक्ष एवं अन्य पार्षदों ने दूरी बनाए रखी। पटौदी में मनाए जाने वाले इस उपमंडल स्तरीय आयोजन में नगरपालिका पटौदी की भी एक अहम भूमिका रहती है तथा अतीत में नगरपालिका अध्यक्ष का नाम कार्ड में छपता रहा है परंतु इस बार उनका नाम नहीं दिया गया। कहा जा रहा है कि इसी नाराजगी के चलते पालिका अध्यक्ष एव अन्य पार्षद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। दौलताबाद ग्राम में नीतू यादव ने फहराया क्षेत्र का सबसे ऊंचा तिरंगा

इधर पटौदी के ग्राम दौलताबाद में मनाए गए गणतंत्र दिवस समारोह में क्षेत्र का सबसे ऊंचा तिरंगा ग्राम की सबसे पढ़ी लिखी लड़की नीतू यादव ने मिलकर फहराया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच तथा सरपंच एकता मंच के जिलाध्यक्ष एवं ग्राम के सरपंच अजीत सिंह, कर्नल अजीत सिंह, कप्तान कंवर सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

एसएससी अकादमी भोड़ाकलां में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

एसएससी अकादमी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोड़ाकलां में मनाए गए गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण एनसीसी के कर्नल सुनील झा ने किया। इस अवसर पर एनसीसी छात्रों ने परेड निकाली एवं विद्यार्थियों ने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर चेयरमैन केके भारद्वाज, प्राचार्या कल्पना कश्यप, सतीश कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। ऊंचामाजरा में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह: पटौदी के उपमंडलीय अस्पातल में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण एसएमओ डॉ. अनुज बिश्रोई ने किया।

chat bot
आपका साथी