फर्जी कागजात पर लोन पास कराने का मामला उजागर

जासं, गुरुग्राम : फर्जी कागजात पर लोन पास कराने का मामला सामने आया है। एमजी रोड जेएमडी मॉल स्थित कल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 05:52 PM (IST)
फर्जी कागजात पर लोन पास कराने का मामला उजागर
फर्जी कागजात पर लोन पास कराने का मामला उजागर

जासं, गुरुग्राम : फर्जी कागजात पर लोन पास कराने का मामला सामने आया है। एमजी रोड जेएमडी मॉल स्थित कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंधक मनोज ने बुधवार को सेक्टर 17-18 थाना पुलिस को शिकायत दी है कि एक व्यक्ति ने उनकी कंपनी का फर्जी लोगों एवं अन्य कागजात तैयार कर लोन पास करा लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान भी हो चुकी है लेकिन गिरफ्तारी के बाद पुलिस नाम सार्वजनिक करेगी। जांच अधिकारी ने बताया कि गांव सुखराली में आरोपी ने अपना कार्यालय बना रखा था। यह भी पता चल चुका है कि उसने चार लाख रुपये लोन एक बैंक से पास करा लिया है। इसके अलावा भी उसने कई लोन पास कराए हैं। यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कहीं बैंक का अधिकारी भी तो इसमें शामिल नहीं। पूरी जानकारी सामने आने के बाद बैंक का नाम एवं आरोपी का नाम सार्वजनिक किया जाएगा। सबसे पहले आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी