राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों का होगा सम्मान

जासं, गुरुग्राम: पुलिस शहीद फाउंडेशन की बैठक रविवार को झाड़सा रोड स्थित एक होटल में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Feb 2018 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 04 Feb 2018 06:17 PM (IST)
राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों का होगा सम्मान
राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों का होगा सम्मान

जासं, गुरुग्राम: पुलिस शहीद फाउंडेशन की बैठक रविवार को झाड़सा रोड स्थित एक होटल में हुई, जिसमें गुरुग्राम ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकमचंद शर्मा विशेष रूप से पहुंचे। बैठक में राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे गए सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही एसपीओ मुकेश कुमार एवं मुख्य सिपाही सुनील कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का भी निर्णय लिया गया। मुकेश कुमार को पालम विहार इलाके में कुछ दिन पहले एक वाहन चालक ने कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। सुनील कुमार बिलासपुर थाने में तैनात थे। हृदय गति रुकने से गत सप्ताह उनका निधन हो गया। फाउंडेशन के संयोजक एडवोकेट आरएल शर्मा ने कहा कि जल्द ही तिथि निर्धारित की जाएगी। लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए फूलों की होली भी खेली जाएगी। सभी कार्यक्रम एक ही दिन एक साथ आयोजित किए जाएंगे। गुरुग्राम ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकमचंद शर्मा ने फाउंडेशन के कार्यों की जमकर सराहना की। बैठक में फाउंउेशन के महासचिव दीपक मैनी, राकेश बत्रा, केके गांधी, गुंजन मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता हरकेश शर्मा, अर¨वद मित्तल, राज कुमार त्यागी, उमेश शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी