दाखिले के स्कूलों में पहुंचने लगे अभिभावक

लॉकडाउन के दौरान नए सत्र 2020-2021 के तहत ऑनलाइन दाखिले किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 07:05 PM (IST)
दाखिले के स्कूलों में पहुंचने लगे अभिभावक
दाखिले के स्कूलों में पहुंचने लगे अभिभावक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान नए सत्र 2020-2021 के तहत ऑनलाइन दाखिले किए गए हैं। अब सरकारी स्कूलों में प्रशासनिक कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में स्कूलों में भी दाखिले के लिए अभिभावक पहुंच रहे हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं में दाखिले को लेकर एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के सदस्य, स्कूल चौकीदार, मिड-डे-मील के वर्कर समेत अन्य ग्रामीणों की मदद से अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है।

मंगलवार को काफी अभिभावक स्कूलों में दाखिले के लिए पहुंचे। हालांकि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन दाखिले भी हुए हैं। कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को प्रमोट कर अगली कक्षा में दाखिला दिया गया है। इस दौरान शिक्षकों द्वारा वाट्सएप व सोशल मीडिया के जरिए दाखिले के लिए प्रेरित किया गया है। कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए किसी भी विद्यार्थी से दस्तावेज नहीं मांगे गए हैं। स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी